MPSC2
File Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) (MPSC) ने सोमवार को बहुप्रतीक्षित राज्य सेवा परीक्षा 2021 (State Service Examination 2021) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी आयोग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी है।

    बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पिछले दो वर्षों से एमपीएससी ने कोई परीक्षा का कोई विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया था।

    परीक्षा की तारीख

    राज्य सेवा परीक्षा 2021 में 290 पदों पर 16 कैटेगरी में भर्ती की जाएगी। आयोग ने राज्य सेवा प्री परीक्षा 2 जनवरी 2022 को आयोजित की गई है। वहीं मुख्य परीक्षा 7, 8 और 9 मई 2022 को होगी। 

    परीक्षा की फीस

    2021 राज्य सेवा पूर्व परीक्षा के लिए 5 अक्टूबर दोपहर 2 बजे से आवेदन किए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है। ओपन कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा की फीस 544 रुपये और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 344 रुपये होगी।

    MPSC 2022 का शेड्यूल कब होगा जारी

    उल्लेखनीय है कि एमपीएससी ने परीक्षा से तीन महीने पहले राज्य सेवा परीक्षा 2021 का शेड्यूल जारी किया है। ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि सरकार एमपीएससी 2022 का शेड्यूल कब जारी करेगा?