BSEB 10th Result 2024

Loading

नवभारत एजुकेशन डेस्क: बिहार के छात्रों (Students) के लिए आज बेहद खास दिन है क्योंकि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board, BSEB) आज, 31 मार्च को दोपहर 1 बजे कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी करने वाला है। आप यहां रिजल्ट चेक करने के आसान स्टेप्स जान सकते है।

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी होने के बाद से ही स्टूडेंट्स मैट्रिक रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है। बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे जारी कर दिया जाएगा। छात्र बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जा सकते है।

BSEB Class 10th Result 2024 ऐसे करें चेक
छात्र सबसे पहले बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
अब मैट्रिक रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें।
यहां अपने रोल नंबर, रोल कोड और डेट ऑफ बर्थ के जरिए लॉगिन करें।
लॉगिन करते ही आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
अब स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लें।

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित की गई थी। बीएसईबी ने ये परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी, जहां लगभग 16 लाख छात्र कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। आज बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर (BSEB Chairman Anand Kishore) दोपहर एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए परिणामों की घोषणा करेंगे।