Board Exam Tips
बोर्ड परीक्षा (डिजाइन फोटो)

Loading

नवभारत डिजिटल डेस्क: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education, MSBSHSE) द्वारा 12वीं की परीक्षा 2024 की शुरुआत हो चुकी है। 21 फरवरी से 14 मार्च तक राज्य भर के निर्धारित केंद्रों पर ये परीक्षाएं होंगी। बोर्ड परीक्षा से जुड़े कुछ खास दिशा निर्देश आप यहां जान सकते हैं। 

महाराष्ट्र हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) बोर्ड परीक्षा 2024 (Maharashtra HSC Board Exam 2024 ) राज्य भर के 3,320 केंद्रों पर आयोजित की गई है। इस साल कक्षा की 12वीं परीक्षा में 15 लाख से ज्यादा छात्रों के शामिल हुए। HSC बोर्ड ने “नकल-मुक्त परीक्षा” अभियान पर जोर देते हुए निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े इंतजाम किए है। 

कड़े इंतेजाम 

परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस और स्मार्टवॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स सख्त वर्जित है। छात्रों को केवल जरूरी स्टेशनरी आइटम लाने की ही इजाजत है। इसके अलावा परीक्षा शिफ्ट खत्म होने तक सभी छात्रों को बैठे रहना होगा। जल्द ही पेपर छोड़ कर परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति किसी भी छात्र को नहीं दी जाएगी। इस लिए आज जान लें कुछ ऐसी गलतियां जिन्हे दोहराने से लग सकता है करियर पर ब्रेक। 

इन बातों का रखें ध्यान 

  • बोर्ड परीक्षा में केंद्र के अंदर एडमिट कार्ड के बिना एंट्री नहीं दी जाएगी इसे साथ ले जाना न भूलें। परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले ही एडमिट कार्ड व स्टेशनरी आदि अच्छे से चेक कर लें। 
  • बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें। एग्जाम वाले दिन उनका अनिवार्य रूप से पालन करें। 
  • बोर्ड परीक्षा में देरी से न पहुंचे। एडमिट कार्ड पर लिखे रिपोर्टिंग टाइम से पहले ही केंद्र पर पहुंच जाएं। इसके लिए समय से पहले ही घर से निकल जाएं ताकि ट्रैफिक से बचा जा सके। 
  • बोर्ड परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, ईयरफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भूलकर भी न ले जाएं। यदि ऐसी किसी भी वास्तु के साथ आप पकड़े गए  अंजाम बुरा होगा। 
  • इनके अलावा महंगी जूलरी, हेवी एक्सेसरीज, हाई हील सैंडिल आदि भी पहनकर एग्जाम देने न जाएं। 
  • स्टेशनरी के सिर्फ वही आइटम लेकर जाएं, जिनकी अनुमति मिली हो। कई बार स्टेशनरी बॉक्स साथ रखने की भी अनुमति नहीं दी जाती है। 
  • बोर्ड एग्जाम पेपर मिलते ही उसे अच्छी तरह से पढ़ लें। उसमें जो भी निर्देश लिखे हों, उनका जरूर ख्याल रखें। 
  • अपने आस पास के छात्रों से बात करने या पेपर शेयर करने से बचे यदि आप ऐसे करते पकड़े गए तो सीधे निकाल दिए जा सकते हैं।  
  • बोर्ड कॉपी में ओवर राइटिंग से बचें और ज्यादा काट-छांट भी न करें। अगर जवाब लिखते समय कोई गलती हो गई है तो एक लाइन बनाकर उसे सफाई से काट दें। 
  • बोर्ड परीक्षा में हर विषय के लिए समय निर्धारित किया गया है। अगर आपका पेपर पहले खत्म हो गया है तो भी बैठे रहें। बचे हुए समय में पेपर रिवाइज कर लें। 
  • बोर्ड पेपर लीक या नकल जैसे गलत कामों से दूर रहें। साथ ही सोशल मीडिया पर भी फेक पेपर से बचें। इसका आपके करियर पर गलत असर पड़ सकता है। 

इन दिशा निर्देशों का पालन कर आप अपने बोर्ड एग्जाम में बिना किसी झंझट में पड़े परीक्षा दे सकते हैं। स्कूल या बोर्ड द्वारा दी गई गिडलाइन्स को न भूलें। 

परीक्षा का समय 

महाराष्ट्र हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (Maharashtra Higher Secondary Certificate, HSC) बोर्ड परीक्षा को दो फेज़ में आयोजित किया गया है। पहले फेज़ में परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2:10 बजे तक आयोजित की जाएगी जबकि परीक्षा का दूसरा फेज़ दोपहर 3 बजे से शाम 6:10 बजे तक का होगा।