Girls outperformed in Uttarakhand Board 10th 12th Result 2024
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट (डिजाइन फोटो)

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम आज घोषित हो चूका है। आप रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

Loading

नवभारत एजुकेशन डेस्क: बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे उत्तराखंड (Uttarakhand) के लाखो छात्रों का इंतजार खत्म हो चूका है। उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार उत्तराखंड बोर्ड 10वीं के रिजल्ट (Uttarakhand Board 10th 12th Result 2024) में 89.14% स्टूडेंट्स पास हुए तो वहीं 12वीं की परीक्षा में कुल 82.63 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। दोनों ही रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है।

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं में इस साल 89.14% बच्चे पास हुए है। यहां लड़कियों काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं, उत्तराखंड बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में कुल 82.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इसमें लड़कों का पास पर्सेंटेज 78.97 फीसदी रहा है और लड़कियों का पास प्रतिशत 85.96 फीसदी रहा है। यहां अल्मोड़ा के पीयूष कोहलिया (Piyush Kohliya) ने पहला स्थान हासिल किया तो रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी (Anshul Negi) दूसरे स्थान पर रहे। जबकि, ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण (Harish Chandra Bijalwan) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

यहां देखें रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in. लिंक पर जा सकते हैं। जिसके जरिये स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर और मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए आप अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। अपना रिजल्ट चेक करने के लिए-

सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।
अब 10वीं या 12वीं में से जिसक कक्षा का रिजल्ट देखना है, उस पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना रोल नंबर दर्ज करें।
आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
यहां से आप इसे डाउनलोड कर कर लें।
आप यहां से इसका एक प्रिंटआउट जरूर निकाल कर रख लें।

बता दें, UBSE की ओर से उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 13 मार्च तक किया गया था। वहीं, 12वीं की फाइनल परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी।