Jaipur Schools Bomb Threat, Rajasthan
स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी (प्रतिकात्मक फोटो)

लोस चुनाव के लिए मतदान से पहले अहमदाबाद के छह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला है।

Loading

अहमदाबाद: दिल्ली के बाद अब गुजरात (Gujarat) की स्कूलों पर बम मंडरा रहा है। मंगलवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले राज्य के अहमदाबाद (Ahmedabad) शहर के छह स्कूलों को बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। बम का पता लगाने वाली इकाई और अपराध शाखा टीमों के साथ पुलिस स्कूलों में जांच पड़ताल कर रही है।

साइबर अपराध शाखा की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) लवीना सिन्हा (Lavina Sinha) ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अहमदाबाद में कुछ स्कूलों को ईमेल से बम विस्फोट की धमकी मिली है। अब तक छह स्कूलों को ऐसे ईमेल मिले हैं और उन्होंने हमें इस बारे में सूचित कर दिया है। यह कुछ दिन पहले दिल्ली के स्कूलों को मिली इसी तरह की धमकी जैसा मामला लगता है।” उन्होंने कहा, ‘‘हमारी प्रारंभिक जांच के अनुसार ईमेल भारत के बाहर से भेजा गया है।” गुजरात की 25 लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को मतदान होगा।

(एजेंसी इनपुट के साथ)