Student hanged himself after failing in 12th board exam
छात्र ने लगाई फांसी (कांसेप्ट फोटो)

हिमाचल प्रदेश में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने के बाद छात्र ने फांसी लगाई।

Loading

शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मंगलवार (30 अप्रैल) को जहां बोर्ड परीक्षा का परिणाम (HP Board 12th Result 2024) आने से लाखों छात्रों और उनके परिवार में खुशी का माहौल था तो वहीं सिरमौर जिले (Sirmaur District) के एक घर में मातम फैला हुआ था। यहां 12वीं कक्षा के एक छात्र ने कथित तौर पर बोर्ड की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने के बाद फांसी लगाकर आत्हत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पांवटा के सूरजपुर (Surajpur) गांव में 18 वर्षीय रोहित चौहान (Rohit Chauhan) ने अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। उसने बताया कि चौहान पुरुवाला के एक सरकारी स्कूल में पढ़ता था। पांवटा की पुलिस उपाधीक्षक अदिति सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक रोहित 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में दूसरी बार अनुत्तीर्ण होने के बाद तनाव में था। पुलिस ने बताया कि छात्र को तत्काल पांवटा सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)