Telangana 10th Class Result Today
तेलंगाना 10वीं कक्षा रिजल्ट (डिजाइन फोटो)

तेलंगाना बोर्ड एसएससी परिणाम 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार तेलंगाना बोर्ड 10वीं की परीक्षा में लगभग 5 लाख छात्र इस परिक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें से 451272 छात्रों ने पास किया है। पास प्रतिशत 91.31 प्रतिशत है।

Loading

हैदराबाद: तेलंगाना 10वीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम (Telangana SSC 10th Results 2024) जारी कर दिए गए हैं। शिक्षा प्रमुख सचिव बुर्रा वेंकटेशम (Education Principal Secretary Burra Venkatesham) ने मंगलवार सुबह 11 बजे बशीरबाग स्थित एससीईआरटी कार्यालय में दसवीं के नतीजे जारी किए। दसवीं के नतीजों में 91.31 पास प्रतिशत दर्ज किया गया।

तेलंगाना 10वीं कक्षा रिजल्ट 2024 में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.23 प्रतिशत और लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.42 प्रतिशत रहा है। 3,927 स्कूलों में 100 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया गया जबकि छह स्कूलों में शून्य उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया गया। पिछले साल पास प्रतिशत 89.60 फीसदी था, लेकिन इस साल यह बढ़कर 91.31 फीसदी हो गया है। कुल 5,05,813 छात्र परीक्षा में बैठे और 4,91,862 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

तेलंगाना कक्षा10वीं का रिजल्ट आप bse.telangana.gov.in या results.bsetelangana.org पर देख सकते हैं। इस के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर जैसी जानकारी दर्ज कर परिणाम आसानी से मिल जाएगे।

ऐसे देखें रिजल्ट

सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in या Results.bsetelangana.org पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर कक्षा 10वीं के रिजल्ट से जुड़ा एक लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
अब अपनी जानकारी दर्ज करें। जानकारी दर्ज करते ही परिणाम आपका रिजल्ट आजाएगा।
भविष्य के लिए उसका प्रिंट जरूर आउट निकाल लें।