Representative Image
Representative Image

Loading

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Board of Secondary Education) यानि उत्तर प्रदेश बोर्ड (Uttar Pradesh Board) के कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट (Result) का इंतजार कर रहे छात्रों के इंतजार की घड़ियां जल्द ही खत्म होने वाली हैं। क्योंकि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा। 

बता दें, हर साल U.P बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जून महीने में ही आता है। मगर इस बार संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट (UP Board Result) अगले सप्ताह जारी हो सकता है। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं। 
  • इसके बाद अब होमपेज पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें, जहां लिखा UP Board 10th, 12th Result 2023 हुआ है। 
  • अब आपके सामने एक और विंडो ओपन होगा। 
  • अब आप अपना लॉगिन विवरण जैसे रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करें। 
  • आपका UP Board Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
  • UP Board Result 2023 चेक करें और आगे की आवश्यकताओं के लिए इसकी हार्ड कॉपी प्राप्त करें। 

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से 03 मार्च, 2023 तक और 16 फरवरी से 04 मार्च, 2023 तक कक्षा 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। बता दें कि इस साल, कुल 58,85,745 छात्रों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए नामांकन किया था। जिनमें से 31,16,487 कक्षा 10वीं और 27,69,258 कक्षा 12वीं परीक्षाओं के लिए थे। हालांकि, बोर्ड द्वारा अभी तक UP Board Result 2023 की तारीख और समय की घोषणा नहीं की गई है।