WBBSE Madhyamik 10th Result 2024
WBBSE माध्यमिक 10वीं परीक्षा परिणाम 2024 (डिजाइन फोटो)

Loading

कोलकाता: आज पश्चिम बंगाल (West Bengal) में दसवीं कक्षा (10th Class) का रिजल्ट जारी किया गया है। इस साल पश्चिम बंगाल में दसवीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षा में लगभग नौ लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। बता दें कि इस परीक्षा में अनुमानित 86.31 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

एक शिक्षा अधिकारी ने बृहस्पतिवार को जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा पास करने वालों में 4,05,994 पुरुष और 5,17,019 महिलाएं हैं। पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने कहा कि पिछले साल 86.15 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

कूचबिहार जिले के रामगोला हाई स्कूल के छात्र चंद्रचूड़ सेन ने 693 अंक (99 प्रतिशत) हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। ‘पुरुलिया डिस्ट्रिक्ट स्कूल’ की सम्यप्रिया गुरु ने 692 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।