डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इन दिनों अपने नए हरियाणवी गाने ‘गुंडी’ (Gundi) को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई है। इस गाने में सपना देसी लुक में दिखाई देंगी। हाल ही में मेकर्स ने इसका फर्स्ट लुक शेयर किया था जोकि काफी पसंद किया गया था। अब ‘गुंडी’ गाने का दमदार टीजर रिलीज हुआ है।‘गुंडी’ का टीजर एक पूरी कहानी बयां कर रहा हैं। इसमें सपना चौधरी एक सीधी-सादी लड़की से लेकर हाथ में हथियार पकड़ने तक का सफ़र दिखाया गया है। मालूम हो कि सपना चौधरी ने ‘गुंडी’ का यह दमदार टीजर ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ (International Women’s Day) के खास मौके पर रिलीज किया है। देखें ‘गुंडी’ का जबरदस्त टीजर-
मनोरंजन
Published: March 8, 2021 12:55 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
