दिवंगत वाजिद खान की पत्नी ने मुंबई हाईकोर्ट को कहा ‘शुक्रिया’, बताया ‘बच्चों को भी मिलेगी संपत्ति’

इस पोस्ट के बाद वाजिद खान (Wajid KHan) की पत्नी कमालरुख खान (Kamalrukh Khan ने शुक्रवार को एक पोस्ट किया है।

    Loading

    बॉलीवुड के बेहतरीन और मशहूर म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान (Wajid KHan) का निधन अचानक बीते साल जून में हुआ था। वाजिद खान की मौत के बाद उनकी पत्नी कमालरुख खान (Kamalrukh Khan) ने अपने ससुरालवालों पर कुछ गंभीर आरोप लगाए थे। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर के पोस्ट साझा कर लिखा था कि शादी के बाद उनके ससुराल वालों ने उन पर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए दवाब डाला था। मेरे पति वाजिद के निधन के बाद उनके परिवार ने उनकी सम्पत्ति बेच दी है। जब जो भी उनके बच्चों के पास बचा हुआ है उसे उनसे दूर किया जा रहा है।  इस लिए मुझे मजबूर होना सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पड़ रहा है।‘ 

    इस पोस्ट के बाद वाजिद खान (Wajid KHan) की पत्नी कमालरुख खान (Kamalrukh Khan ने शुक्रवार को एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने मुंबई हाईकोर्ट को शुक्रिया कहा है। कमालरुख ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा ‘मैं मुंबई हाईकोर्ट को आभारी हूं उनके फैसले से वाजिद खान और मेरे बच्चों को सम्पत्ति मिल पाएगी। सोशल मीडिया पर बॉम्बे हाईकोर्ट के ऑर्डर की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने  आगे लिखा ‘न्याय का पहिया घूमने लगा है… मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हाई कोर्ट ने ये सुनिश्चित किया है कि वाजिद की सम्पत्ति सुरक्षित है। साथ ही हाई कोर्ट ने वाजिद के परिवार को आदेश दिया है कि दिवंगत वाजिद खान की सारी सम्पत्ति के बारे में बताए। अपने बच्चों के हक लेने के मैं अब एक स्टेप पास पहुंच गई हूं। हाई कोर्ट को आभार….’

     

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Wajid Khan (@wajidkhan_live)

    कमलरुख ने कुछ दिनों पहले किए अपने पोस्ट में लिखा था कि ‘मैं पारसी थी और वाजिद मुस्लिम थे। हम दोनों एक दूसरे को कॉलेज के समय से जानते हैं। हमने उस दौरान स्पेशल मैरिज एक्ट के अंतर्गत शादी की थी। शादी के बाद दे ही मुझ से वाजिद खान के परिवार वाले गलत तरीके से व्यवहार करते थे। इसके बाद जब वाजिद खान के परिवार वालों ने मुझपर इस्लाम का स्वीकार करने को कह तो मैं ऐसा करने से मना कर दिया। तब से मेरे और वाजिद के बीच दूरियां आने लगी थीं। वाजिद के परिवार ने मुझे परेशान करने के लिए कई तरीके अपनाए थे।