rani-chatterjee-birthday-special-here-are-lesser-known-facts

    Loading

    मुंबई: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) बहुत ही बोल्ड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस हैं। रानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे हमेशा अपनी कोई न कोई तस्वीर शेयर करती रहती हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक में उनकी खूबसूरती के खूब चर्चे हैं। अपनी फिटनेस पर भी रानी पूरा ध्यान देती हैं। रानी अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में रानी चटर्जी ने कोरोना से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी। रानी चटर्जी कहती हैं कि जब से कोरोना की दूसरी लहर आई है तब से देश में जैसे कोहराम मचा हुआ है। 

    दअरसल रानी ने आजतक से बात करते हुए कहा कि ‘एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मैं इस देश की एक नागरिक भी हूं तो मेरे मन में भी आम लोगों की तरह ही कई सारे सवाल उठ रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले मैं यह सोच रही थी कि कोरोना का आतंक तो पिछले एक साल से ज्यादा वक्त से चल रहा है, लेकिन फिर अचानक ऐसा क्या हो गया इस बार कुछ ही दिनों के अंदर स्थिति इतनी खराब हो गई की राज्य सरकारों से लेकर केन्द्र सरकार तक हर कोई बेबस दिख रहा है। देश में कोरोना की इतनी बुरी हालत के लिए कौन जिम्मेदार है? इसके पीछे किसकी गलती है? यह किसकी लापरवाही है कि महज कुछ ही दोनों में लाखों की संख्या में हर दिन लोग कोरोना पॉजीटिव हो रहे हैं। मैं यह जानना चाहती हूं पर मैं यह सवाल किससे पुछूं?।’

    रानी ने आगे कहा कि ‘देश में ऐसा क्या हो गया कि कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी हो गई? हॉस्पिटल में बेड की कमी हो गई, दवाईयों की कमी हो गई? एक साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है इस तरह की सिचुएशन को झेलते हुए पर क्या अभी भी हॉस्पिटल रेडी नहीं हैं? सरकारें इस तरह की सिचुएशन से लड़ने के लिए रेडी नहीं थी तो आखिर में नुकसा किसका हो रहा है? आम जनता का। एक तरफ कोरोना मार रहा है तो दूसरी तरफ गरीबों को भूख मार रही है।’

    रानी चटर्जी ने वैक्सीन के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘मुझे अभी अपॉइंटमेंट नहीं मिला है वैक्सीन लगवाने के लिए। दूसरी बात की मेरे घर में 7-8 लोग और हैं, जिनकी वैक्सीन मुझे करवानी है इसलिए जैसे ही मुझे अपॉइंटमेंट मिलेगा, मैं तुरंत जाकर वैक्सीन लगवाऊंगी।’