Photo: Instagram
Photo: Instagram

    Loading

    मुंबई: एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) के पिता का कोरोना से निधन हो गया है। संभावना ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने पिता की मौत का जिम्मेदार उस अस्पताल को ठहराया, जहां पर वह एडमिट थे। अब संभावना कानूनी तरीके से लड़ने के मूड में आ गई हैं। ईटाइम्स से बातचीत में संभावना ने इस बात को कंफर्म किया है।

    संभावना ने इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने हॉस्पिटल को सर्विसेज में कमी, मेडिकल नज़रअंदाज़ी, ढंग से देखभाल न करना-ध्यान न देना और गैर जिम्मेदाराना रवैया (Non-Responsive Behaviour) के आरोप में नोटिस भेजा है’। एक्ट्रेस ने बताया, ‘मेरे पिता 30 अप्रैल को हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। चार दिन बाद उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आ गया। मेडिकल स्टाफ ने कुछ ब्लड टेस्ट किए और ये भरोसा दिलाया कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे। ये सुनकर हमें थोड़ा सुकून आया। उसी दिन जब मेरे भाई हॉस्पिटल आए तो वो ये देखकर शॉक्ड रह गए कि मेरे पापा के दोनों हाथ बांध रखे थे। उसके बाद भाई ने उनके हाथ खोल दिए और हॉस्पिटल वालों से इस बारे में सवाल किया। 7 मई भाई ने मुझे कॉल किया कि पापा को ऑक्सीजन लगाया गया है, जबकि उनका ऑक्सीजन लेवल 90 से 95 था। मुझे लग रहा था कि वहां कुछ ठीक नहीं हो रहा है और मैं तुरंत अगले दिन दिल्ली के लिए रवाना हो गई।’

    संभावना ने आगे कहा- ‘मैं हॉस्पिटल पहुंची तो देखा कि पापा कि हाथ और पैर पलंग से बांध रखे थे। उन्होंने मुझसे कहा कि ये इसलिए बांधे गए हैं ताकी ये ऑक्सीजन सप्लाई न निकाल दें। वहां मेरे पापा को अटेंड करने के लिए कोई नहीं था, मैं हॉस्पिटल की व्यवस्था देखकर हैरान थी। मैंने ये सब अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया तो हॉस्पिटल में वालों ने मुझसे रिक्वसेट् की कि मैं वीडियो डिलीट कर दूं। पापा की हालत देखकर मैं सीनियर डॉक्टर से मिलने भागी। बहुत ढूंढने के बाद मुझे एक डॉक्टर मिला जिन्होंने मुझे पापा की तबीयत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मुझसे कहा कि पापा की तबीयत पहले से बेहतर है और वो यहां किसी को भेज रहे हैं इनका ध्यान रखने के लिए। लेकिन कुछ देर बाद उन लोगों ने मुझे बताया कि पापा को कार्डियक अरेस्ट हुआ है, मैं उन्हें देखना चाहती थी लेकिन उन्होंने मुझे रोक दिया। थोड़ी देर बाद उन्होंने मुझे बता दिया कि पापा का निधन हो चुका है, मुझे लगता है उन्हें पहले ही इस बारे में पता था’। एक्ट्रेस ने कहा ‘मेरे कुछ सवाल हैं जिनके मुझे जवाब चाहिए इसलिए मैंने उन्हें नोटिस भेजा है।’

    दरअसल संभावना सेठ के पिता का 8 मई को कोरोना के चलते निधन हो गया था। इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें संभावना ने अस्पताल पर पिता का ‘मेडिकली मर्डर’ करने का आरोप लगाया है। वीडियो शेयर करते हुए संभावना सेठ ने पोस्ट में लिखा था, ‘इन लोगों ने मेरे पिता को मार दिया है। जैसा कि लोग कहते हैं कि दुनिया काली या गोरी नहीं हो सकती। इसी प्रकार सभी डॉक्टर भगवान नहीं होते, कुछ राक्षस भी होते हैं जो कि हमारे चहेतों को सफेद कोट पहन कर मार रहे हैं।’

    संभावना सेठ ने पोस्ट में आगे लिखा था, यह वीडियो रिकॉर्ड करने के 2 घंटे बाद मेरे पिता का निधन हो गया या मैं ऐसे कह सकती हूं कि उनका मेडिकली मर्डर किया गया। पिता को खोने का डर जीवन में सबसे बड़ा होता है। इससे मुझे जूझना पड़ रहा है। अब मैं निडर होकर यह लड़ाई लडूंगी। जैसा कि मेरे पिता ने मुझे सिखाया है। मैं शायद जीत जाऊं या हार जाऊं लेकिन मैं इन लोगों से लड़ाई लडूंगी। मैं मेरे पिता की अंतिम संस्कार से जुड़ी विधि पूरी होने की प्रतीक्षा कर रही हूं।’