sonu-sood-request-people-to-adopt-one-patient-in-hospital

हाल ही में सोनू सूद ने लोगों से एक मरीज को गोद लेने की अपील की है।

Loading

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना काल में प्रवासी मज़दूरों के लिए मसीहा बन गए हैं । उन्होंने लॉकडाउन के दौरान हजारों लोगों की मदद की हैं। हाल ही में सोनू सूद ने लोगों से एक मरीज को गोद लेने की अपील की है। साथ ही उन्होंने लोगों से उनकी मदद करने का निवेदन किया है।

सोनू सूद ने ट्वीट में लिखा, ‘आपसे मेरा विनम्र निवेदन है, जो ज़रूरतमंदों की मदद करने में सक्षम हैं वे प्लीज सामने आएं और अपने नज़दीक के अस्पताल में भर्ती किसी मरीज को गोद लें या फिर कम से कम उनकी दवाओं का खर्च उठाएं। अगर आप ऐसा करते हैं तो मैं आश्वस्त करता हूं कि आपकी परेशान‍ियां आधी हो जाएगी #wakeupcall।’

बता दे कि इससे पहले सोनू सूद ने पंजाब के अनाथ बच्चों को मदद करने के लिए ट्वीट किया था। दरअसल, पंजाब के डेली न्यूजपेपर स्पोक्समैन ने सोनू सूद और करण गिल्होत्रा को टैग कर लिखा था- ‘ये छोटे बच्चे अपने माता-पिता को हाल ही में हुई पंजाब त्रासदी में खो चुके है। इन्हें खाना खिलाने वाला और इनका भविष्य बनाने वाला कोई नहीं है। ये बच्चे पढ़ना चाहते थे लेकिन अब नहीं लगता कि ऐसा मुमकिन है।’ उनके जवाब में सोनू ने उन बच्चों की मदद के लिए आश्वस्त किया था।

इसके अलावा सोनू सूद विदेश में फंसे कई भारतीय नागरिकों को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। सोनू सूद ने स्पाइसजेट के साथ हाथ मिलाया है और उनके एयर प्लेन की मदद से विदेश में फंसे भारतीयों को वापस ला रहे हैं। हाल ही में सोनू सूद ने फ़िलीपीन्स में फंसे लोगों को वापस आने के लिए मदद की है। 

सोनू सूद ने फ़िलीपीन्स से वापस आए लोगों की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मैं आप सभी को भारत वापस लाकर बेहद खुश हूं। फ़िलीपीन्स मिशन का पहला हिस्सा पूरा हुआ। अब दूसरे की बारी। जय हिन्द।’