सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य से जुड़े हैं ये विवाद, जानिए कैसे बने ‘कॉन्ट्रोवर्सी किंग’

    Loading

    Abhijeet Bhattacharya on Rift With Shah Rukh Khan, know how he became the ‘controversy king’: 90 के दशक में सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) का बोलबाला था। उस दौरान उन्होंने कई सुपरहिट गाने बॉलीवुड हीरो के लिए आए। वादा रहा सनम, ओले ओले, जरा सा झूम लूं मैं और झांझरिया जैसे गाने दर्शकों ने काफी पसंद भी किए। 30 अक्तूबर 1958 को पैदा हुए अभिजीत को ‘कॉन्ट्रोवर्सी किंग’ कहा जाए तो गलत नहीं होगा। सिंगर के नाम से कई विवाद जुड़े हुए है। अभिजीत भट्टाचार्य के जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं उनसे जुड़े कुछ विवाद- 

    यौन शोषण का लगा आरोप

    फ्लाइट अटेंडेंट ने साल 2018 में अभिजीत भट्टाचार्य पर यौन शोषण जैसा गंभीर आरोप लगाया था। महिला ने बताया था कि ‘कोलकता में एक पब में अभिजीत ने उन्हें किस करने की कोशिश की थी। इसके बाद मैंने उनका कान नोंच लिया था।‘ महिला को जवाब देते हुए अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा था कि उस समय मैं पैदा भी नहीं हुआ था। मैं अपने जीवन में कभी पब में भी नहीं गया हूं।‘ 

    शाहरुख खान पर लगाए आरोप

    अभिजीत ने दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि ‘जब तक मैं शाहरुख खान के लिए गाता था तब तक वह रॉकस्टार थे और अब वो लुंगी डांस पर आ गए। फिल्म मैं हूं ना में शाहरुख ने स्पॉटबॉय से फिल्म से जुड़े सभी को क्रेडिट दिया लेकिन मेरा सन्मान नहीं किया।‘

    पत्रकार को कहा अपशब्द

    साल 2016 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या के बाद अभिजीत ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लव-जिहाद का कारण बताया। इसके बाद महिला पत्रकार समेत अन्य लोगों ने सिंगर की इस टिप्पणी पर आपत्ति जताई। इसके बाद महिला पत्रकार के साथ ट्विटर पर उनकी बहस शुरू हो गई। इसी बात पर अभिजीत ने स्वाति चतुर्वेदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। इसके बाद सिंगर पर FIR दर्ज हुई थी।