‘कांतारा’ की सफलता पर अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी का खुलासा, बोले- ‘मुझे उम्मीद नहीं थी…’

    Loading

    मुंबई: साउथ अभिनेता ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) इन दिनों अपनी रिलीज फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) की सफलता के लिए चर्चा में बने हुए है। यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म धूम मचाती दिखाई दे रही है। देश में ही नहीं बल्कि ‘कांतारा’ को विदेशी दर्शक भी काफी पसंद कर रहे हैं। ‘कांतारा’ देखने के बाद रजनीकांत, शिल्पा शेट्टी, अल्लू अर्जुन समेत कई स्टार कलाकारों ने जमकर फिल्म तारीफ की है। अब लीड अभिनेता  ऋषभ शेट्टी ने ‘कांतारा’ की सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। 

    अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि मुझे नहीं लगा था कि फिल्म दर्शकों को इतना पसंद आएगी। वहीं वह है कि मैंने फिल्म को अन्य भाषाओं में रिलीज नहीं किया था। मेरी ये फिल्म मनुष्य और प्रकृति के बीच संबंधों पर आधारित है और कर्नाटक की लोककथाओं का हिस्सा है। इसलिए मैं इसे अपनी मातृभाषा में लोगों के सामने पेश करना चाहता था। फिल्म का कहानी को देखते हुए फिर इसे दूसरी भाषाओं में डब करने की मांग शुरू हो गई। लगातार लोग मुझे ट्वीट पर मैसेज कर अन्य भाषाओं में डब करने की मांग करते दिखाई दिए। ‘

    अभिनेता और निर्देशक ने आगे इंटरव्यू में कहा कि ‘देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग फिल्म देख रहे हैं, बहुत खुश हूं। ‘कांतारा’ को हमने पहले चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज किया था। लेकिन फिल्म को मिले अच्छे रिस्पॉन्स के चलते इसे देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। हमने इस फिल्म का बहुत बड़े तौर पर प्रमोशन भी नहीं किया था लेकिन लोगों ने खुद सोशल मीडिया पर इस फिल्म का प्रमोशन किया है। हमने फिल्म को कई सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया था लेकिन पहले दिन यह हाउस फुल रही थी। इस फिल्म को सफलता इस बात का सबूत है कि लोग अब भारतीय परंपराओं के प्रति जागरूक हो रहे हैं।’