6 साल बाद अली असगर ने ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने की बताई वजह, बोले- ‘एक कम्युनिकेशन गैप था…’

    Loading

    मुंबई: टीवी अभिनेता अली असगर (Ali Asghar) साल 2017 में अचानक कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो छोड़ कर सभी को सरप्राइज कर दिया। अली ने आखिर क्यों शो को बाय-बाय कहा इस बारे में अभिनेता ने खुलासा किया है। हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में अली ने कहा कि ‘वह अपने किरदार से खुश नहीं थे इस कारण मैंने शो छोड़ने के फैसला लिया।’ अभिनेता ने कहा कि ‘द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में मैं ‘नानी’ का किरदार निभा रहा था। मैं अपने किरदार से संतुष्ट नहीं था, क्योंकि मेरा चरित्र (नानी) नहीं बढ़ रहा था। साल 2017 में मैंने ऑस्ट्रेलिया चला गया। इससे पहले मैंने इसकी जानकारी अपने टीम को भी दी थी।’ 

    पोर्टल से बातचीत में अली ने आगे कहा कि ‘दुर्भाग्य से, कपिल और सुनील के बीच की घटना उस समय के आसपास हुई थी। हो सकता है, कपिल को मेरे छोड़ने का कारण नहीं पता था।  मैं एक कलाकार के रूप में धोखा नहीं दे सकता। अगर मैं खुश नहीं हूं, तो मैं दर्शकों का मनोरंजन कैसे करूंगा? तो मुझे, शो छोड़ना बेहतर लगा और अगर कुछ अच्छा आएगा, हम फिर से साथ मिलकर काम करेंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘तब हम एक-दूसरे के कॉल को मिस करते थे और एक कम्युनिकेशन गैप था। समय के साथ हम दोनों आगे बढ़ गए। लेकिन मुझे खुशी है कि मैं था इसका एक हिस्सा है और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। मैं हमेशा उनका सम्मान करूंगा। वह दर्शकों की नब्ज को समझते हैं और शो को आयोजित करना जानते हैं।’ क्या उन्हें शो छोड़ने का कोई पछतावा है? इसका जवाब देते हुए अली ने कहा कि ‘मुझे कोई पछतावा नहीं है। मेरे पास शो छोड़ने का एक कारण था और यह एक रातोंरात लिया हुआ फैसला नहीं था। शो में मेरे पास करने के लिए बहुत कुछ नहीं था। अगर इरादा पैसा कमाने का होता, तो भी मैं शो पर बना रहता।’

    आपको बता दें, अली असगर छह साल बाद छोटे पर्दे पर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 के जरिए लौट रहे हैं। 3 सितंबर को इस शो का ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है। इस टीवी शो में करण जौहर, नोरा फतेही और माधुरी दीक्षित जज के रूप में नजर आएंगे।