
मुंबई : जेम्स कैमरून (James Cameron) की हॉलीवुड (Hollywood) मोस्ट अवेटेड (Most Awaited) फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) आज सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को प्रशसंकों से पॉजिटिव रिव्यु मिल रहे हैं। फैंस इस फिल्म को भरपूर प्यार दे रहे हैं। वहीं इस फिल्म की सबसे पहले स्क्रीनिंग देखने अक्षय कुमार पहुंचे थे। वो फिल्म को दो दिन पहले ही देख चुके हैं।
उन्होंने इस फिल्म को देखकर अपनी इच्छा जाहिर करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘कल रात ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ देखा और ओह बॉय!! शानदार शब्द है। अभी भी मंत्रमुग्ध हूं। अपने जीनियस क्राफ्ट के आगे झुकना चाहते हैं, जेम्स कैमरून लाइव ऑन!’
Watched #AvatarTheWayOfWater last night and Oh boy!!MAGNIFICENT is the word. Am still spellbound. Want to bow down before your genius craft, @JimCameron. Live on!
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 14, 2022
वहीं एक्टर वरुण धवन ने भी अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ सिनेमा के भविष्य के लिए अब तक की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है। दृश्यों और भावनाओं से अभिभूत था। यह आश्चर्यजनक है जब दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म निर्माता अपनी फिल्म को एक महत्वपूर्ण संदेश देने के लिए चुनता है। मैं इसे फिर से आईमैक्स 3डी डिज्नी में देखना चाहता हूं।’
#AvatarTheWayOfWater is by far the most important film for the future of cinema. Was blown away by the visuals and the emotions. It’s amazing when the biggest filmmaker of the world chooses his film to give an important message. I wanna see it again in imax 3d @Disney
— VarunDhawan (@Varun_dvn) December 14, 2022
इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के बाद दर्शक भी अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर फिल्म की वाहवाही कर रहे हैं। इस फिल्म को अब तक की सबसे अच्छी फिल्म बता रहे हैं। उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकार्ड्स तोड़ देगी। फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ में सैम वर्थिंगटन, सिगर्नी वीवर, जोई सलदाना, स्टीफन लैंग, केट विंसलेट, ब्रिटेन डाल्टन और क्लिफ कर्टिस भी अपने अहम भूमिका में हैं।