Avatar: The Way of Water Online Leak
Photo - Instagram

    Loading

    मुंबई : जेम्स कैमरून (James Cameron) की हॉलीवुड (Hollywood) मोस्ट अवेटेड (Most Awaited) फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) आज यानि 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं। फैंस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिव्यु दे रहे हैं, लेकिन फिल्म के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। फिल्म के ग्लोबली रिलीज से 24 घंटे पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई।

    जी हां, ये फिल्म यूरोपीय देशों में प्रीमियर के बाद ही पाइरेसी का शिकार हो गई। यह फिल्म टोरेंट पोर्टल्स के अलावा कई पाइरेट डाउनलोड वेबसाइट पर 1080p प्रिंट में उपलब्ध है। ये फिल्म किसी वेबसाइट पर स्पेनिश सबटाइटल के साथ तो किसी पर बिना किसी लैंग्वेज सबटाइटल के साथ उपलब्ध है। हालांकि, इसकी प्रिंट और आडियो की क्वालिटी कुछ खास अच्छी नहीं है। 1080p प्रिंट लीक वाले वीडियो का साइज 4 जीबी है। जिसकी वीडियो और ऑडियो क्वालिटी अच्छी नहीं है।

    वहीं 1080p प्रिंट वाली 5.5GB साइज में अच्छी वीडियो और ऑडियो क्वालिटी मौजूद है। बता दें कि जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित फिल्म  ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ की कहानी को जेम्सि कैमरून, रिक जाफा और अमांडा सिल्वर ने लिखा है। इस फिल्म में सैम वर्थिंगटन, सिगर्नी वीवर, जोई सलदाना, स्टीफन लैंग, केट विंसलेट, ब्रिटेन डाल्टन और क्लिफ कर्टिस अपने अहम भूमिका में हैं। ये फिल्म प्रशंसकों को खूब पसंद आ रही है।