#BoycottFlipKart हो रहा ट्रेंड, सुशांत सिंह राजपूत को डिप्रेशन का मरीज बताकर बेच रही टी-शर्ट

    Loading

    मुंबई: फ्लिपकार्ट (Flipkart) ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर एक टी-शर्ट ने ट्विटर पर लोगों के बीच गुस्सा पैदा कर दिया है। दरअसल, एक सफेद टी-शर्ट बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की तस्वीर पोस्ट कर लिखा गया है कि  ‘डिप्रेशन इज लाइक ड्रॉइंग’। इस तरह की टी-शर्ट से नेटिज़न्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की हैं।  कहा कि दिवंगत अभिनेता डिप्रेशन के रोगी नहीं थे, बल्कि उन्हें ‘बॉलीवुड माफिया’ ने मार दिया था।

    कई नेटिज़न्स ने फ्लिपकार्ट पर शिकायतें दर्ज कीं और एक twitterati @imrudrabha ने भ्रामक उद्धरण के साथ टी-शर्ट बेचने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के खिलाफ नोटिस भी दिया। उन्होंने लिखा, “मैं एक आम और जिम्मेदार नागरिक के रूप में आज रात (मृतक को बदनाम करने वाली सामग्री को मंजूरी देने के लिए) @Flipkart को नोटिस दूंगा। BW ने SSR ड्रीमप्रोजेक्ट्स TL प्रतिभागियों को मार डाला।” एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “देश अभी तक सुशांत की मौत के सदमे से बाहर नहीं निकला है। हम न्याय के लिए आवाज उठाते रहेंगे। फ्लिपकार्ट को इस जघन्य कृत्य पर शर्म आनी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी।” #BoycottFlipkart”