बिजनेस पार्टनर ने ही विवेक ओबेरॉय को लगाया 1.55 करोड़ का चूना, मामला दर्ज

Loading

मुंबई: अभिनेता विवेक ओबेराय ने अपने तीन बिजनेस पार्टनर्स पर एक करोड़ पचपन लाख की ठगी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। अभिनेता की शिकायत पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायत के अनुसार, एक फिल्म निर्माता सहित तीनों आरोपी अभिनेता के बिजनेस पार्टनर थे और उन्होंने उनसे एक इवेंट और फिल्म निर्माण फर्म में पैसा निवेश करने के लिए कहा था। आरोपियों ने मुनाफे का झांसा दिया और विवेक ने उन्हें ये रकम चुका दी। लेकिन बाद में आरोपी ने कथित तौर पर इस पैसे का इस्तेमाल गलत फायदे के लिए किया।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi)

विवेक ओबेरॉय के वकील प्रेरक चौधरी और अमर सिंह ठाकुर की शिकायत पर, MIDC पुलिस ने जुलाई में संजय साहा, उनकी मां नंदिता और राधिका पर धारा 406, 409 और 420 के तहत मामला दर्ज किया। FIR के अनुसार, विवेक ने  साहा, नंदिता और राधिका पर उनके पैसों को बिजनेस में लगाने के बजाय बीमा के भुगतान, आभूषण खरीदने, वेतन निकालने आदि जैसे व्यक्तिगत खर्चों के लिए फर्म के फंड का दुरुपयोग किया। वकीन का दवा है कि साहा ने अन्य कई हस्तियों को भी धोखा दिया है।