अनन्या पांडे से चार घंटे चली पूछताछ समाप्त, NCB ने सोमवार को फिर बुलाया

    Loading

    मुंबई: आर्यन खान मामले में अनन्या पांडे (Ananya Pandey) से एनसीबी की पूछताछ समाप्त हो गई है। शुक्रवार को जांच एजेंसी ने करीब चार घंटे तक अभिनेत्री से सवाल जवाब किए। अनन्या एनसीबी ऑफिस (NCB Office) से अपने घर के लिए निकल चुकी है। वहीं जांच अधिकारियों ने सोमवार सुबह फिर से उन्हें बुलाया है। 

    ज्ञात हो कि, क्रूज शिप ड्रग्स केस में गिरफ्तार किए गए आर्यन खान (Aryan Khan) की फ़ोन में हुई चैट में अनन्या का नाम लिया गया था। जिसके बाद एनसीबी ने गुरुवार को अभिनेत्री के घर जाकर पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था। जांच एजेंसी ने कल करीब दो घंटे तक अभिनेत्री से पूछताछ की थी। 

    सोमवार को फिर होगी पूछताछ 

    एनसीबी डीडीजी अशोक मुथा जैन ने कहा, “सोमवार सुबह उसे फिर बुलाया गया है, पूछताछ की जाएगी। आगे की प्रक्रिया होगी।” यह पूछे जाने पर कि क्या अभिनेता ने आर्यन खान द्वारा भेजे गए ड्रग पेडलर्स की संख्या के बारे में कोई जानकारी दी है उसपर अशोक मुथा जैन ने कहा, “मुझे अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं है।”

    एनसीबी ने पूछे ये प्रमुख सवाल 

    • चैट से साफ हो रहा है कि आप दोनों के बीच ड्रग्स के खरीदने के बारे में बात को रही है.
    • कितनी बार आपने ये बात की है?
    • चैट में जिन ड्रग्स की बात हुई है वो आपको किसने सप्लाई किए?
    • क्या आपने किसी पेडलर से इसे डायरेक्ट खरीदा था?
    • जब भी ड्रग खरीदा गया उसकी मात्रा कितनी थी?
    • आर्यन के साथ आप कबसे ड्रग्स कंज्यूम रही हैं?
    • आपके साथ और किसने ड्रग्स कंज्यूम किए हैं?
    • पेडलर को ड्रग्स के लिए पेमेंट किस तरह की जाती थी?
    • इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट ट्रांसफर, वॉलेट या कैश, किस तरह पेडलर को पे किया जा रहा था?
    • आप अपने सप्लायर या पेडलर से किस लोकेशन पर मिली थीं?
    • ड्रग्स खरीदने में जिन सप्लायर या दोस्त ने मदद की उनका नाम बताएं.