
नवभारत एंटरटेनमेंट डेस्क : अमेरिका (America) के अल सेल्वाडोर (El Salvador) में आयोजित मिस यूनिवर्स 2023 (Miss Universe 2023) के विनर के नाम का ऐलान 19 नवंबर को कर दिया गया है। इस साल इस इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट के रनवे पर प्लस साइज से लेकर ट्रांसजेंडर प्रतियोगियों ने रैंप वॉक किया है।
वहीं इस वक्त इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट मिस यूनिवर्स 2023 की कंटेस्टेंट जेन दीपिका गैरेट (Jane Dipika Garrett) काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। जेन दीपिका गैरेट मिस यूनिवर्स के इतिहास में पहली प्लस साइज मॉडल बनी हैं। जिन्होंने मिस यूनिवर्स 2023 में नेपाल का प्रतिनिधित्व किया है। 22 साल की जेन दीपिका गैरेट ने प्रिलिमनरी मुकाबलों के दौरान रनवे पर वॉक कर सभी का अटेंशन ग्रैब किया।
View this post on Instagram
कौन हैं मिस नेपाल जेन दीपिका गैरेट
अमेरिका में जन्मी प्लस साइज मिस नेपाल जेन दीपिका गैरेट नेपाल के काठमांडू की रहने वाली हैं। जेन दीपिका गैरेट मॉडल होने के साथ-साथ एक नर्स और बिजनेस डेवलेपर भी हैं। जिन्होंने मिस यूनिवर्स 2023 में पार्टिसिपेट करके डायवर्सिटी और बॉडी पॉजिटिविटी को बढ़ावा दिया है।
View this post on Instagram
शेन्निस पलासियोस बनीं मिस यूनिवर्स 2023 की विनर
बता दें कि 72वें मिस यूनिवर्स की विनर निकारागुआ (Nicaragua) की रहने वाली शेन्निस पलासियोस (Shanice Palacios) बनीं। जिसके सिर पर मिस यूनिवर्स 2023 का ताज मिस यूनिवर्स 2022 आरबोनी गेब्रियल ने पहनाया है। वहीं इस ब्यूटी पेंजेंट में थाईलैंड की एन्टोनिया पोर्सिल्ड फर्स्ट रनर-अप रहीं जबकि ऑस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन सेकंड रनर-अप बनीं।
श्वेता शारदा ने किया भारत का प्रतिनिधित्व
वहीं चंडीगढ़ में जन्मी श्वेता शारदा ने मिस यूनिवर्स 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। जिन्होंने टॉप 20 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई। इस ब्यूटी पेजेंट में 84 देशों की खूबसूरत हसीनाओं ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता को अमेरिकी टेलीविजन होस्ट जेनी माई, अमेरिकी टेलीविजन होस्ट मारिया मेननोस और मिस यूनिवर्स 2012 ओलिविया कल्पो ने होस्ट किया था।