रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच

Loading

मुंबई: रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो बनाने को लेकर दिल्ली पुलिस ने एक मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है।  रश्मिका मंदाना के डीपफेक AI जनरेटेड वीडियो के संबंध में आईपीसी, 1860 की धारा 465 और 469 और आईटी अधिनियम, 2000 की धारा 66सी और 66ई के तहत दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल पुलिस थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है और एक जांच की जा रही है।

बता दें कि बीते दिनों रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में हूबहू रश्मिका की तरह दिखने वाली एक लड़की लिफ्ट में डीप नेक स्पेगिटी पहनकर लिफ्ट चढ़ती नजर आ रही थी। कुछ ही समय बाद साफ हो गया था कि वह लड़की जारा पटेल है। लेकिन इस वीडियो को लेकर काफी हंगामा हो गया और अमिताभ बच्चन सहित कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। खुद रश्मिका मंदाना ने इसे लेकर चिंता जाहिर करते हुए इसे बेहद डरावना बताया था।

बाद में दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले का स्वतः:संज्ञान लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर दिया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई। दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।