Bawaal Teaser
Photo - Instagram

Loading

मुंबई: पिछले 25 जुलाई को वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘बवाल’ रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म को लोगों ने पसंद किया, लेकिन दूसरी तरफ इसकी जमकर आलोचना भी की जा रही है। फिल्म में जाह्नवी कपूर और वरुण धवन के किरदारों को ऐसे डायलॉग बोलते हुए सुना गया, जिसमें उनकी भावनात्मक अस्थिरता की तुलना ऑशविट्ज़ और हिटलर के डर के साथ की गई है। वरुण धवन ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अब वरुण धवन ने आलोचना करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा है कि, ‘जो लोग बवाल को असंवेदनशील बता रहे हैं, मुझे समझ नहीं आता कि जब वे अंग्रेजी फिल्म देखते हैं तो वह संवेदनशीलता या ट्रिगर कहां चली जाती है। उन्हें सब कुछ करने और दिखाने की अनुमति है और आपको कोई दिक्कत नहीं है।”

फिल्म ओपेनहाइमर के भगवद गीता सीन का सीधा जिक्र किए बिना, वरुण धवन ने कहा, ‘मुझे पता है कि कैसे हाल में ही रिलीज हुई एक शानदार फिल्म में भी ऐसा सीन था, जिसे देखने के बाद दर्शकों का नाराज होना बनता है। इसमें हमारे देश के कल्चर के हिसाब से ये बहुत ही जरूरी चीज थी। लेकिन वो आपके लिए ठीक। वही चीज हम करें तो लोगों को बुरा लगता है।’ वरुण धवन ने आगे कहा, ‘उनकी ऐसी आलोचना पहले भी होती रही है, इसलिए अब मुझे इन चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता।’

वहीं ‘बवाल’ के निर्देशक नितेश तिवारी कहते हैं कि, ‘अगर गलतियां ढूंढने बैठेंगे तो कोई भी चीज पूरी तरह से ठीक नहीं मिलेगी।’