Aishwarya

    Loading

    नई दिल्ली: पनामा पेपर्स (Panama Papers Leak) से जुड़े मामले में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Bollywood Aishwarya Rai Bachchan) को ईडी (ED) ने समन भेजा है। बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने ऐश्वर्या को दिल्ली दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है। 

    गौर हो कि इससे पहले भी ऐश्वर्या राय बच्चन को प्रवर्तन निदेशालय ने दो बार बुलाया था। लेकिन अभिनेत्री ने दोनों बार नोटिस को रद्द करने की गुजारिश की थी। फिलहाल समन को लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन और ईडी की तरफ से अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ये खबरें सिर्फ सूत्रों के हवाले से सामने आ रही हैं। 

    गौरतलब है कि पनामा पेपर लीक में एक कंपनी के लीगल दस्तावेज लीक हो गए थे। जिसमें पता चला था कि 424 भारतीयों के विदेशी बैंकों में अकाउंट है। इनमें ऐश्वर्या राय बच्चन, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन सहित कुछ राजनेताओं और फिल्मी हस्तियों के भी थे नाम थे।