‘दीवाना’ से लेकर दिलवाले तक, इन दमदार फिल्मों ने शाहरुख को बनाया बॉलीवुड इंडस्ट्री का ‘बादशाह’

    Loading

    मुंबई: रोमांस के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के दुनिया भर में लाखों प्रशंसक हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस कई घंटों तक उनके बंगले के बाहर खड़े रहते है। आज अभिनेता अपना 57वां जन्मदिन मना रहे है।  उनका जन्म नई दिल्ली में 2 नवंबर 1965 को हुआ था। किंग खान के अपने करियर की शुरुआत ‘फैजी’ से की थी। इसमें दमदार अभिनय करने के बाद अभिनेता ने फिल्मों की तरफ रुख किया। साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘दीवाना’ (Deewana) में शाहरुख खान दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती के अपोजिट दिखाई दिए थे। इस फिल्म में ऋषि कपूर भी लीड रोल में थे। 

     ‘दीवाना’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म की सफलता के बाद शाहरुख खान ने कभी पीछे मूड कर नहीं देखा। इसके बाद वह राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘बाजीगर’, ‘डर’, ‘करण अर्जुन’, ‘यस बॉस’, ‘दिल तो पागल है’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘बादशाह’, ‘मोहब्बतें’, ‘देवदास’, ‘मैं हूं ना’, ‘स्वदेश’, ‘डॉन 2’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अहम भूमिका निभाते दिखाई दिए। किंग खान जब-जब बड़े पर्दे पर दिखाई दिए दर्शकों ने उन्हें हमेशा ही पसंद किया। शाहरुख खान के जन्मदिन पर हम आपके लिए लेकर आए है कुछ चुनिंदा फिल्में जिसमें अभिनेता दमदार भूमिका साकार करते दिखाई दिए। नजर डाले इन फिल्मों पर-