
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री (Actress) जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) आज सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए वो दिल्ली पहुंचेंगी। जैकलीन फर्नांडीस को आज सुबह करीब 11 बजे EOW ऑफिस में पेश होना है। जिसके लिए आर्थिक अपराध शाखा ने सवालों की एक लंबी सूची तैयार कर ली है। जिसमें अंदेशा है कि पुलिस जैकलीन फर्नांडीस से सुकेश चंद्रशेखर के साथ उनके रिश्तों को लेकर सवाल पूछ सकती है।
साथ ही वो सुकेश चंद्रशेखर से कितनी बार मिलीं और फोन पर कितनी बार बातें हुई। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की माने तो ये पूछताछ काफी लंबी चलने वाली है। जिसके लिए अभिनेत्री को यह भी कहा गया है कि वो दिल्ली में अपने रूकने का इंतजाम करके आएं। बता दें कि इस मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जैकलीन फर्नांडिस को सोमवार को समन जारी कर पेश होने के लिए कहा था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते वो पुलिस के सामने पेश नहीं हुई। जिसके बाद पुलिस ने तीसरा समन जारी किया था साथ ही ये सख्त निर्देश भी दिया था कि उन्हें बुधवार को पूछताछ के लिए पेश होना होगा।
खबरों के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को 10 करोड़ रुपये के कीमती तोहफें दिए थे साथ ही परिवार वालों को भी कई महंगे तोहफें दिए थे। इतना ही नहीं अगर हम बात करें सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडिस के रिश्ते कि तो वो काफी रोमांटिक थी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली थी। जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था।