Photo: Twitter
Photo: Twitter

Loading

मुंबई: एसएस राजामौली की तेलुगु फिल्म ‘छत्रपति’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे बटोरे थे। सालों बाद इस फिल्म के हिंदी रीमेक की घोषणा की गई थी। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ‘छत्रपति’ में मुख्य भूमिका प्रभाष ने निभाई थी। तेलगू स्टार श्रीनिवास बेलमकोंडा इस हिंदी रीमेक से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ नुसरत भरूचा नजर आएंगी।

पेन स्टूडियोज ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, ‘वह मजबूत है, वह भयंकर है और वह यहां सही के लिए खड़ा है। वह हैं छत्रपति। ये फिल्म 12 मई 2023 को पूरे भारत में रिलीज हो रही है। जयंतीलाल गढ़ा निर्मित इस फिल्म की कहानी एसएस राजामौली के पिता वी. विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है। जिन्हें ‘आरआरआर’, ‘बाहुबली सीरीज’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

ट्रेलर रिलीज के मौके पर फिल्म के हीरो श्रीनिवास बेलमकोंडा ने कहा, ‘छत्रपति मेरे लिए कई मायनों में एक खास फिल्म है। वीवी विनायक ने मुझे मेरे तेलुगु डेब्यू में डायरेक्ट किया था और अब वह मेरे बॉलीवुड डेब्यू के भी निर्देशक हैं, जो इस सहयोग को और भी अहम बनाता है।’

नुसरत भरुचा ने श्रीनिवास बेलमकोंडा के साथ काम करने को एक शानदार अनुभव बताते हुए कहा कि, ‘श्रीनिवास स्क्रीन पर बहुत नैचुरल लगते है। मैं बड़े पैमाने पर बनी इस पैन-इंडिया फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हूं।’