‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की शूटिंग के लिए रानी मुखर्जी ने विदेश के लिए भरी उड़ान, देखें तस्वीरें

43 वर्षीय अभिनेत्री फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में विदेश रवाना हो चुकी हैं।

    Loading

    Rani Mukerji left for abroad for the shooting of film Mrs Chatterjee vs Norway:  बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ (Mrs Chatterjee vs Norway) की शूटिंग शुरू करेंगी। ‘मेरे डैड की मारुति’ फिल्म से अपनी पहचान बनाने वाली आशिमा छिब्बर रानी की इस फिल्म का निर्देशन करेंगी। फिल्म की कहानी एक मां की एक देश खिलाफ संघर्ष पर आधारित है।

    सूत्रों के मुताबिक 43 वर्षीय अभिनेत्री फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में विदेश रवाना हो चुकी हैं। रानी आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई एक्शन ड्रामा फिल्म ‘मर्दानी2’ में दिखाईं दी थीं। सूत्रों के मुताबिक रानी आने वाले कुछ दिनों में ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की शूटिंग शुरू करेंगी, जिसके लिए वह करीब एक महीने से अधिक समय के लिए देश से बाहर रहेंगी।

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by RANI BHARA FANS💕RANIANS❤RMBFI (@ranibharafans)

     

    सूत्रों ने बताया कि रानी ने ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ में अपने किरदार के लिए बहुत तैयारी की है। फिल्म की कहानी नार्वे में 2011 में भारतीय मूल के दंपति के साथ हुई सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें नार्वे के अधिकारी दंपति के बच्चों को उनसे अलग कर देते हैं। (भाषा)