
मुंबई : रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के लोकप्रिय (Popular) रियलिटी शो (Reality Show) ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ (Khatron Ke Khiladi 12) का आखिरी पड़ाव आ गया है। इसके साथ ही 11 सितंबर को शो को अपना पहला फाइनलिस्ट भी मिल गया है। दर्शकों ने इस सीजन में धमाकेदार और खतरनाक स्टंट को देखा और इसका लुफ्त भी उठाया। वहीं दर्शकों को आखिरी में कंटेस्टेंट कोरियोग्राफर तूषार कालिया और फैसल शेख के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन फैसल शेख टास्क को पूरा करने से चूक गए।
उन्होंने टास्क को 3.55 सेकंड में पूरा किया जबकि तुषार कालिया ने 3.49 सेकंड में ही खत्म कर लिया और वो इसके साथ इस सीजन के विनर के पहले दांवेदार बन गए। इतना ही नहीं वो फैसल शेख को हराकर ‘टिकट टू फिनाले’ जीतकर सीधा फिनाले में पहुंच गए हैं। वहीं रुबीना दिलैक को खराब तबियत के चलते ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क से बाहर होना पड़ा था।
.#TicketToFinale jeetkar @TheTusharKalia jaate hai seedhe finale mein 😍
Send best wishes for him in the comments. 🌟🌟#KhatronKeKhiladi #KKK12 #RohitShetty #TicketToFinale pic.twitter.com/AhY1anWCpM— ColorsTV (@ColorsTV) September 11, 2022
कलर्स ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर तूषार कालिया के ‘टिकट टू फिनाले’ जीतकर फिनाले में जाने की जानकारी दी है। कलर्स ने ट्वीट में लिखा, ‘टिकट टू फिनाले’ जीतकर तूषार कालिया जाते है सीधा फिनाले में।’ फैंस इस बात से काफी खुश हैं।