Corona

    Loading

    गड़चिरोली. विगत कुछ दिनों से जिले के कोरोना स्थिती नियंत्रण में आती दिखाई दे रही है. आज मंगलवार 8 जून को जिले में 2 लोगों की कोरोना के चलते मृत्यू हुई, वहीं 57 नए संक्रमित पाएं गए है. वहीं 64 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे है. अब 415 सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है. 

    मृतकों में सिरोंचा व आरमोरी के मरीज

    जिले में अबतक 29 हजार 721 कोरोना संक्रमित पाएं गए है. जिसमें से 28 हजार 577 मरीज कोरोनामुक्त हुए है. आज जिले में 2 संक्रमितों की मृत्यू हुई है. जिससे जिले में कुल मृत्यू का आंकड़ा 729 हुअस है. नए 2 मृत्यू में सिरोंचा तहसील के सोमनपल्ली निवासी 40 वर्षीय, आरमोरी तहसील के वैरागड़ निवासी 45 वर्षीय पुरुष का समावेश है. जिले में कोरोना से स्वस्थ्य हुए मरीजों का प्रमाण 96.15 प्रश, सक्रिय मरीजों का प्रमाण 1.40 प्रश तो मृत्यूदर 2.45 प्रश है. 

    3 तहसीले कोरोना रहीत 

    जिले में आज नए 57 संक्रमित पाएं गए है. जिसमें तर गड़चिरोली तहसील के 10, अहेरी 4, आरमोरी 2, भामरागड़ 5, चामोर्शी 15, धानोरा 2,  मुलचेरा 8, सिरोंचा 8 तो देसाईगंज तहसील के 3 संक्रमितों का समावेश है. वहीं एटापल्ली, कोरची व कुरखेड़ा यह 3 तहसीले कोरोना रहित रही. इसके साथ ही कोरेानामुक्त हुए 64 मरीजों में गड़चिरेाली तहसील के 13, अहेरी 10, भामरागड़ 1, चामोर्शी 14, धानोरा 3, एटापल्ली 5, मुलचेरा 4, सिरोंचा 3, कोरची 1, कुरखेड़ा 5 तथा देसाईगंज के 5 मरीजों का समावेश है.