50 kg Mahua Sadva destroyed
File Photo

    Loading

    गड़चिरोली. तहसील के मोहझरी जंगल परिसर में पुलिस व मुक्तीपथ ने संयुक्त कार्रवाई कर करीबन 23 क्विंटल महुआ सडवा व सामग्री नष्ट किया है. इस कार्रवाई से शराबबिक्रेताओं का बडा नुकसान करने में सफलता हासिल हुई है.

    गडचिरोली जिले की अवैध शराब बिक्रेताओं पर कार्रवाई करने के लिए गडचिरोली पुलिस व मुक्तीपथ ने एक्शन प्लैन तैयार किया गया. गडचिरोली पुलिस थाना व मुक्तिपथ तहसील टीम ने तहसील के परेशानजनक गावों की सुचि तैयार की थी. इस सुचि में मोहझरी गाव का भी समावेश है. जिसके अनुसार मोहझरी जंगल परिसर में अहिंसक कृती की गई है. गडचिरोली के थानेदार दामदेव मंडलवार के मार्गदर्शन में पुलिस व मुक्तिपथ तहसील टीम ने संयुक्त रूप से जंगल परिसर में खोजमुहीम चलाई.

    इस दौरान नाले समीप विभिन्न जगह पर डाला हुआ करीबन 23 क्विंटल महुआसडवा व सामग्री मिली. संपूर्ण माल नष्ट किया गया है. यह कार्रवाई एएसआय मुनीश्वर मेश्राम, बिट अंमलदार भुवनेश्वर गुरनुले, पुलिस हवालदार रायपुरे व होमगार्ड के दस्ते ने की है. इस समय मुक्तीपथ तहसील संगठक अमोल वाकुडकर, उपसंगठक रेवनाथ मेश्राम, पोर्ला ग्रापं सदस्य भास्कर लाडवे, नवरगाव के पुलिस पटेल राजहंस जांभुलकर, उपसरपंच आशा भोयर उपस्थित थे.