आज होगा 5393 भाग्य का फैसला – मतगणना के लिए जिला प्रशासन तैयार

Loading

गडचिरोली. जिले में 2 चरण में संपन्न हुए ग्राम पंचायत के सार्वत्रिक चुनाव की मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई है. शुक्रवार  22 जनवरी को मतगणना की प्रक्रिया संपन्न होनेवाली है. जिला चुनाव प्रशासन ने मतगणना प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए तैयार हुआ है. जिले के 320 ग्राम पंचायतों के करीब 5 हजार 393 प्रत्याशियों का भाग्य का पिटारा शुक्रवार को खुलेवाला है. 

जिले के 320 ग्राम पंचायतो के लिए 2 चरणो में मतदान लिया गया. प्रथम चरण में गडचिरोली, आरमोरी, देसाईगंज, कोरची, धानोरा, कुरखेडा इन 6 तहसीलों में 15 जनवरी तो दुसरे चरण में जिले के दक्षिण क्षेत्र के चामोर्शी, मुलचेरा, अहेरी, एटापल्ली, भामरागड व सिरोंचा इन तहसीलों में मतदान संपन्न हुआ. दोनों चरणों में जिले में कुल 80 प्रश मतदान हुआ. आज मतदान यंत्र मुख्यालय में पहुंचे होकर शुक्रवार को सुबह 10 बजे से मतगणना को शुरूआत होनेवाली है. 

दुसरे चरण में मतदान 

दुसरे चरण में 150 ग्रापं में संपन्न हुए मतदान में 6 तहसीलों में 77.83 प्रश मतदान होने की जानकारी प्रशासन ने दी है. इसमें चामोर्शी के 65 ग्रापं के लिए 82.17 प्रश, मुलचेरा के 14 ग्रापं के लिए 80.12 प्रश, अहेरी के 28 ग्रापं के लिए 73.75 प्रश, एटापल्ली 14 ग्रापं में 64.95 प्रश, भामरागढ के 2 ग्रापं में 53.79 प्रश तो सिरोंचा तहसील के 27 ग्रापं के लिए 79.09 प्रश मतदान हुआ. 

यहां होगी मतगणना 

ग्रामपंचायत चुनाव की मतगणना प्रक्रिया जिले के 12 तहसीला में होनेवाली है. सुबह 10 बजे से मतगणना को शुरूआत होगी. कोरची, कुरखेडा व देसाईगंज तहसील की मतगणना वहां के तहसील कार्यालय, आरमोरी की मतगणना नए प्रशासकीय भवन में, गडचिरोली की क्रीडा प्रबोधिनी, धानोरा की राजस्व मंडल कार्यालय, चामोर्शी की केवलरामजी हरडे महाविद्यालय, मुलचेरा की तहसील कार्यालय, अहेरी सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नागेपल्ली, एटापल्ली की राजस्व मंडल कार्यालय, भामरागड तहसील कार्यालय व सिरोंचा की राजस्व मंडल कार्यालय में की जानेवाली है.