Representative Image
Representative Image

    Loading

    • 512 हुए मुक्त

    गड़चिरोली. जिले में कोरोना संक्रमितों के बढ़ने तथा मृत्यु होने का सिलिसला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच सोमवार को बाधितों की संख्या कम तो कोरोना मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से कोरोना का ग्राफ कम होता नजर आ रहा था. लेकिन आज मंगलवार को फिर से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है.

    आज जिले में 558 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 552 मरीज कोरोनामुक्त भी हुए हैं. यह बात जिले के लिए कुछ राहत देनेवाली साबित हो रही है. लेकिन कोरोना के चलते आज 16 बाधितों की मृत्यु भी हुई है. जिले बीते कुछ दिनों से सोमवार का दिन छोड़ 500 के करीब बाधित मिल रहे हैं. ऐसे में कोरोना महामारी का भयावह स्वरूप कायम होने की बात कही जा रही है.

    जिले में 22.42 प्रश सक्रिय मरीज

    जिले में कोरोना महामरी पैर पसारती नजर आ रही है. जिसके तहत आज जिले में 558 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके कारण कुल बाधितों का आंकड़ा 19 हजार के पार पहुंचकर 19475 हुआ है. इसमें से 512 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं. जिस कारण अब 4366 सक्रिय कोरोना बाधितों पर उपचार शुरू है. जिले में कोरोना मरीज स्वस्थ्य होने का प्रमाण 75.78 प्रश, सक्रिय मरीज 22.42 प्रश तो मृत्युदर 1.80 प्रश हुआ है.

    गड़चिरोली के सर्वाधिक बाधित

    आज मिले 558 नए बाधितों में गड़चिरेाली तहसील के सर्वाधिक 168 मरीजों का समावेश है. वहीं अहेरी तहसील के 53, आरमोरी 54, चामोर्शी 82, धानोरा 11, एटापल्ली 1, कोरची 50, कुरखेडा 58, मुलचेरा 13, तथा देसाईगंज तहसील के 68 मरीजों का समावेश है. वहीं कोरोनामुक्त हुएं 512 मरीजों में गडचिरोली के सर्वाधिक 163, अहेरी 31, आरमोरी 37, भामरागढ 19, चामोर्शी 30, धानोरा 27 , एटापल्ली 16, मुलचेरा 13, सिरोंचा 20, कोरची 30, कुरखेडा 38 तथा देसाईगंज तहसील के 88 मरीजों का समावेश है.

    मृतकों का आंकड़ा 350 के पार

    जिले में कोरोना संक्रमितों के मृत्यु का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. नितिदन कोरोना से मरीजों की मृत्यु हो रही है. जिसके चलते आज भी 16 लोगों ने कोरोना से लड़ते हुए दम तोड़ा है. जिस कारण अब तक कोरोना से मृत्यु हुए मरीजों का आंकड़ा 351 पर पहुंचा है. आज मृत्यु हुए मरीजों में आरमोरी तहसील के 69 वर्षीय पुरुष, चामोर्शी तहसील के 40 वर्षीय पुरुष, कुरखेड़ा तहसील के 80 वर्षीय पुरुष, सिरोंचा तहसील के 75 वर्षीय पुरुष,

    गड़चिरोली निवासी 65 वर्षीय महिला, धानोरा तहसील के 66 वर्षीय पुरुष, देसाईगंज तहसील के 60 वर्षीय पुरुष, गड़चिरोली शहर के आरमोरी मार्ग निवासी 38 वर्षीय पुरुष, अहेरी तहसील के 68 वर्षीय पुरुष, चंद्रपुर जिले के नागभीड निवासी 53 वर्षीय पुरुष, गड़चिरोली के 56 वर्षीय पुरुष, कुरखेडा तहसील के 30 वर्षीय महिला, 65 वर्षीय पुरुष, गड़चिरोली तहसील के 74 वर्षीय महिला, धानोरा तहसील के 55 वर्षीय पुरुष, गड़चिरोली के 52 वर्षीय पुरुष का समावेश है.