After half a month, the work of vegetable market route is incomplete

शहर के सब्जी मंडी में डेढ़ महीने पूर्व सीमेंट कांक्रीट मार्ग निर्माणकार्य के लिए खुदाई की गई थी।

Loading

  • गड्ढों में पानी जमा होने से दुर्गंध और रोग फैलने का खतरा

कुरखेडा. शहर के सब्जी मंडी में डेढ़ महीने पूर्व सीमेंट कांक्रीट मार्ग निर्माणकार्य के लिए खुदाई की गई थी। खुदाई किए गड्ढों के पानी और कीचड के दुर्गंध बीमारी फैल सकती है। किंतु इस ओर नगर पंचायत प्रशासन की अनदेखी से नागरिकों में रोष पनप रहा है।

सब्जी मंडी में नगर पंचायत की ओर से सीमेंट कांक्रीट मार्ग का निर्माणकार्य मंजूर किया गया। एक ठेकेदार के माध्यम से काम की शुरुवात की गई। ठेकेदार ने डेढ महीने पूर्व खुदाई की। किंतु बोल्डर डालकर काम को ब्रेक लग गया। इस संबंध में पूछे जाने पर रेती न होने से काम रुका होने की जानकारी दी गई।

अब सवाल है कि क्या ठेकेदार को पहले यह ज्ञात नहीं था कि रेती घाटों की नीलामी न होने से रेती नहीं मिलने वाली है। यदि उसे ज्ञात था तो मार्ग की खुदाई ही क्यों की?। खुदाई किए गड्ढों में पानी संचित होने से दुर्गंध फैल रही है। इसकी वजह से सब्जी मंडी में आने वालों को कई प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पडता है। इसलिए नगर पंचायत से तुरंत इस ओर ध्यान देने की मांग नागरिकों ने की है।