किसानों को कृषि सामग्री वितरित आलदंड़ी पुलिस मदद केंद्र का हुआ कृषि सम्मेलन

    Loading

    एटापल्ली. तहसील के अतिसंवेदनशील, आदिवासीबहुल क्षेत्र आलदंडी में पुलिस मदद केंद्र की ओर से आयोजित कृषि सम्मेलन के माध्यम से किसानों को बीज समेत अन्य सामग्री का वितरण किया गया.  कई लोगों को विभिन्न दाखिलों का वितरण किया गया. हेड़री उपविभागीय पुलिस अधिकारी संकेत गोसावी के मार्गदर्शन में  प्रभारी पुलिस उपनिरीक्षक येनपे , पुलिस उपनिरीक्षक अमोल कामठे, वाकणकर के नेतृत्व में पुलिस मदद केंद्र आलदंडी में कृषि सम्मेलन हुआ.  उद्घाटन एटापल्ली मंडल अधिकारी आर. आर. मंडा के हाथों किया गया.

    इस समय हेड़री पशुवैद्यकीय अधिकारी सुरमवार, उडेरा कृषि सहायक बी. एस. फुंड, उडेरा के पटवारी ए. ए. शेंडे समेत मदद केंद्र परिसर के पुलिस पटेल, सरपंच, ग्रापं सदस्य उपस्थित थे. सम्मेलन के दौरान पुलिस अधिकारी व अतिथियों ने नागरिकों को सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने का आह्वान किया.

    इस दौरान पुलिस मदद केंद्र परिसर के 7 किसानों को धान बीज, 6 लोगों को 250 निलगिरी के पौधे व 10 किसानों को मटकी बीज का वितरण किया गया.  जॉब कार्ड, जाती प्रमाणपत्र तथा अन्य प्रमाणपत्र निकालने के लिए आवेदन भरे गए. इस समय 4 पैन कार्ड, 11 आधार कार्ड, 4 आयुष्यमान भारत कार्ड का वितरण किया गया. सफलतार्थ आलदंडी पुलिस मदद केंद्र के पुलिस कर्मियों ने सहयोग किया.