प्रादेशिक नल जलापूर्ति योजना मंजूर करे, जिप सदस्य गण्यारपवार की मांग

    Loading

    चामोर्शी. आदिवासी, नक्सल प्रभावित, आकांक्षीत गड़चिरोली जिले के चामोर्शी तहसील के वैनगंगा नदी पर से कोनसरी, जामगिरी, मुरखला माल, भेंडाला, वायगाव अंतर्गत गांव जोड़कर प्रादेशिक नल जलापूर्ति योजना मंजूर करे, ऐसी मांग जिप सदस्य अतुल गण्यारपवार ने जिप के सीईओं को सौंपे गए ज्ञापन से की है. 

    चामोर्शी तहसील के जनता का शुद्ध पेयजल पर अधिकार होकर उनके लिए प्रत्येक गांव में नलयोजना मार्फत शुद्ध पानी देने के लिए प्रादेशिक नल योजना चलाना आवश्यक है. जिले के कुछ गांवों में गांवस्तर पर योजना चलाते समय जलस्त्रोत कम मात्रा में उपलब्ध होता है. तो जनसंख्या कम होने के कारण फिल्टर समेत योजना क्रियान्वित नहीं होती है. जिससे बरसात में दूषित पानी पीकर लोगों को कॉलरा व अन्य बिमारियों से पिड़ीत होना पड़ता है.

    पानी के स्त्रोत कम होने पर नलयोजना 12 माह नहीं चलती है. जिससे वैनगंगा नदी पर से अनेक गांवों की प्रादेशिक नल जलापूर्ति योजना तैयार कर चलाने पर लोगों को नल के पेयजल के साथ ही फिल्टर लगाने के कारण 12 माह शुद्ध पानी मिलनेवाला है. जिससे यहां नल योजना नहीं है, ऐसे गांव व जहां नल योजना है, ऐसे गांव एकत्रित जोड़कर प्रादेशिक नल जलापूर्ति योजना मंजूर करने की मांग जिप सदस्य अतुल गण्यारपवार ने ज्ञापन से की है. 

    इन गांवों में चलाएं प्रादेशिक योजना 

    चामोर्शी तहसील के कोनसरी अंतर्गत कोनसरी जयरामपूर, कढोली, उमरी, रामपूर, चंदनखेडी, अनखोडा, रामपूर, रामक्रिष्णपूर, जामगिरी अंतर्गत जामगिरी, मारोडा, सोनापूर, भोगनबोडी 36, भोगनबोडी हेटी, कर्कापल्ली, क्रिष्णनगर, नवग्राम, विष्णूपूर, श्रीनिवासपूर, गौरीपूर, गहूबोड़ी, मुरखला माल अंतर्गत मुरखला माल, नवेगाव माल, वाघदरा, रामसागर, वाकडी, नवी वाकडी, नागपूर चेक, चाकलपेठ, विक्रमपूर, जयनगर, मुरखला चेक, भेंडाला अंतर्गत भेंडाला, दोटकुली, खंडाला, घारगाव, फोकुर्डी, वाघोली, वेलतूर तुकूम, वेलतूर, सगनापूर, कळमगाव, कान्होली, रामाला, फराडा, मोहुर्ली मोकासा व वायगाव अंतर्गत वायगाव, अंबोली, अंबोली टोला, वायगाव टोला, राजगोपालपूर, प्रियदर्शनी, रश्मीपूर, चांदेश्वर, चांदेश्वर टोला, सगनापूर, कन्हाळगाव, रवींद्रपूर आदि गांवों की प्रादेशिक नल जलापूर्ति योजना चलाने की मांग गण्यारपवार ने की है.