corona

Loading

गडचिरोली. मार्च महीने से देश तथा राज्य में कोरोना महामारी ने हाहाकार मचाया था, मात्र उन दिनों जिले में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने से कोरोना स्थिति राहतभरी थी। मात्र विगत 2 माह में दिन ब दिन शहर के साथ ग्रामीण अंचल में भी बाधितों का ग्राफ बढता दिखाई देने से जिले में कोरोना का संकट बढता दिखाई दे रहा है। जिले में औसतन 100 बाधितों की वृध्दि हो रही है। कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ्य होने का प्रमाण भी सर्वाधिक 84.51 प्रश होने से यह बात जिले के लिए राहत देनेवाली है।

शुरु के दिनों में शहरों तक सीमित कोरोना ने धीरे धीरे ग्रामीण परिसर में पैर पसारे और अब तक जिले में 57 बाधितों की मृत्यु हो चुकी है। जो खतरे की घंटी है। आज शनिवार को जिले में 51 नए बाधितों पाये जाने से कुल बाधितों की संख्या 5817 है। वहीं 110 बाधितों ने कोरोना की जंग जीती है। जिससे जिले में कुल 4916 मरीज कोरोनामुक्त हुए है। वर्तमान स्थिति में 844 सक्रिय मरीजों का उपचार शुरू है। जिले में कोरोना का मृत्युदर अन्य जिलों की तुलना में सबसे कम यानी 0.98 प्रश है। वहीं कोरोना मरीज स्वस्थ्य होने का प्रमाण 84.51 प्रश होने से स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों को सफलता मिल रही है।

जिले में मिले 51 नए बाधित

शनिवार को जिले में गडचिरोली तहसील के सर्वाधिक 26 बाधितों के साथ जिले में कुल 51 नए बाधित पाए गए है।  वहीं गडचिरोली तहसील के ही 48 बाधितों के साथ जिले के 110 बाधितों ने कोरोना की जंग जिती है। नए बाधितों में गडचिरोली तहसील में 26, अहेरी 3, आरमोरी 3, भामरागड 5, चामोर्शी 2, धानोरा 2, एटापल्ली 2, कुरखेडा 1 व देसाईगंज के 7 लोगों का समावेश है. वहीं कोरोनामुक्त हुए 110 बाधितों में गडचिरोली 48 अहेरी 16, आरमोरी 10, भामरागड 2, चामोर्शी 8, धानोरा 1, एटापल्ली 4, मुलचेरा 5, सिरोंचा 10, कोरची 1,  कुरखेडा 2 व देसाईगंज के 3 लोगों का समावेश है।

गडचिरोली तहसील में सर्वाधिक मृत्यु 

जिले में कोरोना के कारण अबतक 57 लोगों की मृत्यु हुई है। जिसमें सर्वाधिक गडचिरोली तहसील में 23 तो एटापल्ली में से सबसे कम यानी 1 व्यक्ति की कोरोना से मृत्यू हुई है। वहीं भामरागड, कोरची व मुलचेरा इन तहसीलों में अबतक एक भी मृत्यु नहीं हुई है।