जिमलगट्टा में वित्तीय डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम, बैंकिंग के संदर्भ में ग्राहकों को दी जानकारी

    Loading

    अहेरी . राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास बैंक व दि गड़चिरोली डिस्ट्रीक्ट सेंट्रल को. ऑप. बैंक के संयुक्त तत्वावधान से अहेरी तहसील के जिमलगट्टा के को. आपॅरेटिव बैंक शाखा में हाल ही में एकदिवसीय वित्तीय डिजीटल साक्षरता कार्यक्रम संपन्न हुआ.  बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैंकींग संदर्भ में विभिन्न जानकारी ग्राहकों को दी.

    कार्यक्रम में  बैंक शाखा के अधिकारी भंडारिवार, उपपुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी बगमारे, लिपिक मांदाले, आदिवासी विकास महामंडल अध्यक्ष मदनय्या कोडापे, बैंक सखी मनीषा तुंगावार, मुकुंद दुर्गे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. 

    योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान 

    इस समय भंडारवार ने बचत खाता खोलना, बचत खाते के साथ आधार कार्ड, मोबाइल नंबर जोड़ना,  प्रधानमंत्री बीमा योजना, स्वच्छ भारत योजना आदी विभिन्न योजनाओं की जानकारी महिला बचत गुट व खातेदारों को समझाकर बताई. इस योजना का लाभ किस तरह से लेना है, उसका लाभ कौनसा इस संदर्भ में मार्गदर्शन किया गया.

    कोरोना प्रकोप ध्यान में लेते हुए ग्राहक मास्क का उपयोग करे, सामाजिक दूरी का पालन कर खुद की व अन्य लोगों का ध्यान रखने का आह्वान किया गया. इस अवसर पर प्रभारी पुलिस अधिकारी बगमारे ने भी मार्गदर्शन कर खातेदारों को उक्त योजना का लाभ लेने का आह्वान किया. 

     कार्यक्रम में जिमलगट्टा, रसपल्ली, मेड़पल्ली, किष्टापूर, देचलीपेठा, गोविंदगाव, गुंडेरा, अर्कापल्ली, उमानूर, मरपल्ली  गांव के खातेधारक व बचत गुट के प्रतिनिधि उपस्थित थे.