The actual number of known cases of infection from corona may be six times higher: study

Loading

गडचिरोली. जिले में दिन ब दिन कोरोना का प्रकोप बढता नजर आ रहा है. बाधितों के बढोत्तरी संख्या के साथ मृत्यू होनेवालों की संख्या भी बढने से जिला प्रशासन के समक्ष कोरोना का बडा आह्वान खडा होने की तस्वीर निर्माण हुई है. गत 24 घंटे में जिले में 4 कोरोना बाधितों की मृत्यू हुई है. अब तक जिले में कोरोना के चलते 83 लोगों की मृत्यू होने से जिले में कोरोना रौद्ररूप धारन करने की तस्वीर दिख रही है.

गत 24 घंटे में 4 मृत्यू समेत जिले में 25 नए बाधित पाए गए होकर 119 लोगों ने कोरोना से जंग जीतने की जानकारी जिला प्रशासन ने दी है. सोमवार 30 नवंबर को मृत्यू होनेवालों चारों में कोरची तहसील के पांढरपानी कोरची के 50 वर्षीय पुरूष, देसाईगंज के डोकेसारंगी के 49 वर्षीय पुरूष, आरमोरी तहसील के देलनवाडी के 66 वर्षीय पुरूष व गडचिरोली तहसील के नवेगाव सुयोगनगर के 52 वर्षीय व्यक्ती का समावेश है. 

बाधित मिले 25 लोगों में गडचिरोली तहसील के 18 इसमें अन्य जिले का 1, नवेगाव 4, शहर के अन्य 9, विश्रामपूर 1, वनश्री कॉलनी 1, साईनगर 1, रामनगर 1 का समावेश है. अहेरी तहसील के छल्लेवाडा का 1, एटापल्ली स्थानिय 1, कोरची स्थानिय 1, कुरखेडा 3 में से स्थानिय 2 व पुराडा 1 व देसाईगंज शहर के 1 का समावेश है. कोरोनामुक्त होनेवाले 119 मरीजों में गडचिरोली 55, अहेरी 8, आरमोरी 2, भामरागढ 1, चामोर्शी 9, धानोरा 4, एटापल्ली 6, मुलचेरा 2, सिरोंचा 4, कोरची 1,  कुरखेडा 15 व वडसा के 12 लोगों का समावेश है.

अब तक जिले में 7940 बाधितों में से 7243 कोरोनामुक्त हुए है. हाल ही में 614 सक्रिय कोरोना बाधितों पर उपचार शुरू है. जिले के कोरोना मरीज स्वस्थ होने का प्रमाण 91.22 प्रश, सक्रिय मरीजों का प्रमाण 7.73 प्रश व मृत्यू दर 1.05 प्रश हुआ.