In the midst of a fight with Corona, the threat of another Chinese virus
Representative Picture

Loading

गड़चिरोली. जिले में कोरोना का विस्फोट होता दिखाई दे रहा है. मंगलवार को नए 149 बाधित मरीज मिले हैं. जिले में दहशत का वातावरण निर्माण हुआ है. वहीं मंगलवार को जिले में 44 बाधित कोरोनामुक्त हुए है. जिले में अब तक कुल 2,711 बाधित पाए गए हैं जिसमें से 1,933 बाधित कोरोनामुक्त हुए है. 20 बाधितों की कोरोना से मृत्यु हुई है. जबकि अब 758 सक्रिय कोरोना बाधितों पर अस्पताल में उपचार शुरू है.

मंगलवार को मिले नए बाधितों में गड़चिरोली तहसील के 67 व्यक्ति का समावेश है. इसमें गड़चिरोली शहर के 12, दूसरे जिले के 9 कोरोना बाधित है. विसोरा 1, गणेश कॉलोनी मधील 1, रामनगर 3, रेड्डी गोडावून 2, बजरंगनगर 1, बेलगाव 1, कॅम्प एरिया, रामपुरी वार्ड, गोकुलनगर, कन्नमवार वार्ड, लांजेडा, सर्वोदय वार्ड, विवकानंदनगर के प्रत्येकी 2 लोगों का समावेश है. इंदिरा नगर, मारकबोडी, कुथेगांव, गोकुलनगर गणेश मंदिर समीप, पोर्ला, सोनापुर कॉम्पलेक्स, पार्डी में प्रत्येकी 1, मेडिकल कॉलोनी 5, पोलिस हेडक्वार्टर 3, रामनगर 7 सहित तहसील में 67 लोग पॉजिटिव आए हैं.

इसके साथ ही अहेरी तहसील में 7, आरमोरी तहसील में शहर के 5 लोगों के साथ कुल 9, भामरागढ 7, चामोर्शी 9, धानोरा 16, एटापल्ली 6, कोरची के 5, कुरखेडा 4, मूलचेरा 3, मुलचेरा 2, देसाईगंज तहसील के 16 ऐसे कुल 149 कोरोना बाधित पाए गए है. वहीं मंगलवार को 44 कोरोनामुक्त हुए हैं जिसमें गड़चिरोली तहसील के 24, अहेरी 3, आरमोरी 1, भामरागड 1, चामोर्शी 10, धानोरा 2, मूलचेरा 1, सिरोंचा 1, कोरची 1 का समावेश है.