कोरची में बिजली बिलों की होली

Loading

कोरची. पिछले चार माह का बिजली बील माफ करे व दूध उत्पादक किसानों को प्रती लिटर 10 रूपए अनुदान दे, इस प्रमुख मांग को लेकर भाजपा की ओर से शनिवार को महाविकास आघाडी सरकार के विरोध में महाएल्गार आंदोलन छेडकर बिजली बील की होली की.

भाजपा तहसिलध्यक्ष तथा नपं नगरसेवक नसरूद्दीन भामानी के नेतृत्व में यहा के चौक में महाविकास आघाडी सरकार के विरोध में घोषणाबाजी कर सरकार का निषेध किया गया. महाविकास आघाडी की सरकार हर बातों में जनता को बेवकूफ बनाने का आरोप कर पहले ही वित्तीय अडचण में रहनेवाले आम लोगों को सहारा न देते उलटे बिजली का 4 गुना बील देकर बडा झटका दिया है. तथा दूध उत्पादकों को भाजपा सरकार के कालावधि में दिया जानेवाला प्रती लिटर 5 रू. का अनुदान बंद कर महाविकास आघाडी के सरकार ने बडा धोका दिया है. सभी कार्य विफल रहनेवाले इस सरकार ने अब जनता के विरोध में निर्णय देने पर उसका गंभीर परिणाम सरकार को सहन करना पडेगा, ऐसी चेतावनी इस समय सरकार को दी गई.

आंदोलन में डा. शैलेंद्र बिसेन, आनंद चौबे, देवराव गजभिये, मधुकर नखाते, मनोज टेंभूर्णे, अनिल वाढई, विलास अंबादे, नैताम कौशिक, नगरसेविका निर्मल मोहूर्ले, नगरसेविका केसरबाई अंबादे, नसीम पठाण, प्रकाश कौशिक, नंदू पंजवाणी, अरूण नायक आदीं समेत बेतकाठी व बेडगाव भाजपा शाखा के पंस सदस्य सदाराम नुरूटी आदिं समेत बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ते उपस्थित थे.