ग्रापं चुनाव के लिए पुराने प्रत्याशियों के आवेदन कायम रखे

  • अखिल भारतीय रिपब्लिकन पार्टी की मांग

Loading

गडचिरोली. ग्राम पंचायत चुनाव के लिए फरवरी 2020 में नामांकन पेश करनेवालों के आवेदन कायम रखे, ऐसी मांग अखिल भारतीय रिपब्लिकन पार्टी ने जिला चुनाव अधिकारी मार्फत महाराष्ट्र राज्य के चुनाव आयुक्त की ओर ज्ञापन द्वारा की है. 

ज्ञापन में कहां है कि, ग्राम पंचायत चुनाव के लिए फरवरी 2020 में जिले के अनेक उम्मिदवारों ने अपने अपने आवेदन पेश किए थे. मात्र यह चुनाव कोरोना महामारी के कारण स्थगित होने से अब नए से चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया गया है. पुराने उम्मिदवारी आवेदन पेश करते समय उम्मिदवारों को व्यापक खर्च करना पडा. मात्र वह आवेदन रद्द होने से वह सभी खर्च अन्य परेशानी बर्बाद हुई है.

जिससे अब होनेवाले चुनाव में फरवरी 2020 में आवेदन पेश करनेवाले उम्मिदवारों के आवेदन कायम रखे, ऐसी मांग ज्ञापन से की गई है. प्रतिनिधी मंडल में अखिल भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहिदास राऊत, प्रदेश सचिव प्रा. राजन बोरकर, जिला सरचिटणीस हंसराज उंदिरवाडे, जिला कोषाध्यक्ष अशोक खोब्रागडे, नरेंद्र रायपुरे, अनिल बारसागडे, प्रल्हाद रायपुरे, पुण्यवान सोरते, मंगेश नारदसवार आदि उपस्थित थे..