Youth serious in the attack of bear
File Photo

Loading

कुरखेडा. जंगल में मशरूम लाने के लिए गए व्यक्ति पर भालू ने हमला कर गंभीर घायल करने की घटना आज शुक्रवार 11 सितंबर को सुबह 6 बजे के दौरान कुरखेडा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत गोठणगाव क्षेत्र के खैरी बिट के जंगल में घटी। घायल का नाम मालदुगी निवासी यादव गोविंदा राऊत (50) है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यादव राऊत आज सुबह गांव के पास खैरी जंगल में मशरूम लाने के लिए गया था। इस दौरान भाल् ने उस् पर हमला कर दिया। इस हमले में राऊत गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु उपजिला अस्पताल में दाखिल किया गया। किंतु उसकी हालत गंभीर होने से प्रथमोपचार के पश्चात आगे के उपचार हेतु उसे जिला सरकारी अस्पताल गडचिरोली रेफर कर दिया गया।  घटना की जानकारी मिलते ही कुरखेडा वनपरिक्षेत्र के वन परिक्षेत्राधिकारी तथा विभागीय वन अधिकारी सुनिल सोनटक्के ने अस्पताल में जाकर घायल राउत का बयान दर्ज किया और  उपचार हेतु 5 हजार रूपयों की तत्काल वित्तीय मदद की। वनविभाग ने जंगल में नागरिकों को न जाने की अपील की है।