Planning village development from Shivar Ferry

पंस चामोर्शी अंतर्गत आनेवाले येनापुर समीप मुधोली चक नं. 2 इस गांव का चयन महाराष्ट्र सरकार ने समृद्ध ग्राम योजना अंतर्गत किया है।

Loading

  •  ग्राम समृद्ध योजना में मुधोली चक नं. 2 गांव का चयन

चामोर्शी. पंस चामोर्शी अंतर्गत आनेवाले येनापुर समीप मुधोली चक नं. 2 इस गांव का चयन महाराष्ट्र सरकार ने समृद्ध ग्राम योजना अंतर्गत किया है। इसके अंतर्गत सरकार के विभिन्न योजना चलाने के साथ विकासात्मक कार्य के लिए शिवारफेरी निकालकर गांव विकास का नियोजन किया गया। 

इस शिवार फेरी में सरकार के विभिन्न योजना चलाना,  कृषि विषयक विभिन्न योजनाओं की जानकारी, कृषि तालाब, सडके, कृषिपूरक साहित्य, कृषि अवजारे, बांध, मवेशियों के तबेले, शेड, शिक्षा व स्वास्थ्य आदि येाजनाओं की जानकारी सभी विभागों के अधिकारियों ने गांव के सभी नागरिकों को दी। वहीं इस ग्रामसमृद्ध योजना अंतर्गत मुधोली चक नं. 2 इन गांवों में जिप निर्माण विभाग से सडके, तहसील कृषि की ओर से खेततालाब्र, सामाजिक वनीकरण की ओर से पौधारोपण, कृषि को पानी देनेवाले पाईप, सिंचाई विभाग से कुंए, ग्रापं की ओर से मवेशियों का तबेला, बकरी पालन शेड, एफडीसीएम द्वारा सीमेंट बांध 7, पत्थरों के बांध 17, वनतालाब 1, बोरवेल 1, मुधोली चक नं. 2 से गौरीपुर सडक, गांव में सीमेंट सडके, नालियां, कचरा पेटी, तथा शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न योजनाओं के कार्य गांव सुविधा के लिए प्रस्तावित किए गए। 

उक्त कार्यक्रम में गुटविकास अधिकारी नितेश माने, उपसभापति वंदना गौरकार, कृषि अधिकारी वसंत वलवी, जलसंधारण विभाग के शाखा अभियंता साईनाथ दुमपेट्टीवार, नायब तहसीलदार लोखंडे, विनोद गौरकार, टेभुर्णे, पंस विस्तार अधिकारी मधुकर कालबांधे, सहायक कार्यक्रम अधिकारी स्वप्निल रायपुरे, सरपंच सुमारे, पूर्व उपसरपंच किशोर खामकर, सचिव ज्योती बावनकर, पटवारी होली , वनविभाग के कर्मचारी समेत विभिन्न विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ ग्रामीण बडी संख्या में उपस्थित थे।