arrest
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

    Loading

    • 2 जुआरी गिरफ्तार, 6 फरार 

    देसाईगंज. देसाईगंज पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले तुलशी गांव के खेत परिसर में अवैध तरीके से जुआ अड्डा शुरू होने की गोपनिय जानकारी मिलते ही देसाईगंज पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर 6 दुपहिया वाहन  समेत कुल 4 लाख 6 हजार 30 रूपयों का माल जब्त किया है. वहीं इस कार्रवाई में 2 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है.

    वहीं 6 जुआरी घटनास्थल से फरार होने में कामयाब हो गये. गिरफ्तार आरोपियों में तुलशी गांव निवासी विकास मारबते, कैलास करंडे होकर फरार आरोपियों में नैनपुर निवासी श्रावण तुपट, विनोद नखाते, कोकडी निवासी शुभम मेश्राम, तुलशी निवासी देवाजी गोंडाणे,  देसाईगंज के कस्तुरबा वार्ड निवासी मिकेश तुपट और तुकुम वार्ड निवासी विजय कांबले का समावेश है. 

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, तुलशी गांव खेत परिसर में अवैध तरीके से जुआ अड्डा शुरू था. इस मामले की जानकारी मिलते ही देसाईगंज पुलिस की टिम ने खेत परिसर में छापामार कार्रवाई की. इस समय कुछ लोग जुआ खेलते हुए दिखाई दिये. पुलिस की कार्रवाई होते हुए जुआरी फरार हो गये. मात्र पुलिस ने दो जुआरियों को धरदबोचा.

    वहीं 6 जुआरी फरार होने में कामयाब हो गये. इस समय पुलिस ने कार्रवाई स्थल से 1 हजार 33 रूपयों की नकद राशि और 6 दुपहिया वाहन ऐसा कुल 4 लाख 6 हजार 33 रूपयों का माल जब्त किया है. वहीं फरार हुए लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई थानेदार विश्वास जयस्वाल के  नेतृत्व में देसाईगंज पुलिस ने की. 

    दो कार्रवाईयों में 1 लाख 40 हजार का माल जब्त 

    इधर देसाईगंज पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 लाख 40 हजार रूपयों का माल जब्त किया है. पहली कार्रवाई में दुपहिया से शराब की तस्करी होने की गोपनिय जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर दुपहिया वाहन समेत कुल 62 हजार 500 रूपयों का माल जब्त किया.

    इस मामले में देसाईगंज निवासी सैफ फिरोज कुरैशी, शिफान सय्यद और बबी कोवे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं दुसरी कार्रवाई में भी दुपहिया समेत 77 हजार 500 रूपयों का माल जब्त किया गया है. इस कार्रवाई में देसाईगंज निवासी अभय कोवे, अरबाज पठाण, सलमान खान पठाण के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.