PTI Photo
PTI Photo

    Loading

    एटापल्ली: एटापल्ली शहर में दुसरी बार आंधी तथा तुफानी हवाओं का दौर चला. जिस कारण अनेक घरों के कवेलू तथा टिन के छत उड़ गए. जिससे उनका व्यापक नुकसान हुआ है. 

    बिते सप्ताह से जिले के कुछ क्षेत्र में तुफानी हवाओं के साथ बेमौसम बारिश हो रही है. एटापल्ली तहसील में भी तुफानी हवाओं के साथ बारिश होकर बड़ी मात्रा में नागरिकों का नुकसान हो रहा है. 2 दिन पूर्व तुफानी हवाओं के कारण एक पेड़ गिरने से दुपहिया का व्यापक नुकसान हुआ था. ऐसे में फिर से रविवार को तुफानी हवाएं चली.

    इस आंधी में समुह निवासी छात्रावास व स्कूल इमारत के कवेलू तथा टिन के पत्रे उड़ गए. तुफानी हवाओं का सर्वाधिक फटका आम के पेड़ों को लगा. परिपक्व होने के कगार पर होनेवाले आम तुफानी हवाओं के चलते तुटकर निचे गए गए.