अवैध टोल वसुली करनेवालों पर कार्रवाई करें; मंत्री वडेट्टीवार को सौंपा ज्ञापन

    Loading

    गड़चिरोली. कोरोना संक्रमण के चलते संपूर्ण देश में हाहाकार मच गया है. अपना पेट भरने के लिये मिनि बस संचालक द्वारा बसेस चलाए जा रहे है. लेकिन ब्रम्हपुरी-नागपुर महामार्ग पर सिथत खरबी टोल प्लाझा पर अवैध तरीके से टोल वसूली की जा रही है. जिससे संबंधितों पर कार्रवाई करें, ऐसी मांग देसाईगंज के वाहन चालक-मालिक संगठन के पदाधिकारियों ने आपदा मंत्री विजय वडेट्टीवार को सौंपे ज्ञापन में की है.

    ज्ञापन में कहा गया कि, संबंधित मिनि बस संचालक निश्चित समय पर वडसा-नागपुर, नागपुर-वडसा बसेस चलाकर अपना जीवनयापन कर रहे है. कोरोना संक्रमण के चलते संपूर्ण व्यवसाय प्रभावित हो गया है. ऐसे होते हुए भी वित्तीय संकट से गुजरते हुए बसेस चलानी पड़ रही है.

    मात्र 30 जुलाई से खरबी टोल प्लाझा पर  फास्ट टॅग टोल रकम की वसूली करने के बाद भी कर्मचारी किसी भी तरह की रसिद न देते हुए जबरन अवैध तरीके से पैसे वसूल रहे है. जिससे बस संचालकों को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है. इस संदर्भ में टोल नाके कर्मचारियों से पुछने पर वह बसेस बंद करने की धमकी देते है.

    जिससे बस संचालकों में तीव्र नाराजगी व्याप्त है. इस मामले की ओर गंभीरता से ध्यान देकर अवैध तरीके टोल वसूली करनेवालों पर कार्रवाई करें, ऐसी मांग संगठन के पदाधिकारियों ने मंत्री वडेट्टीवार को सौंपे ज्ञापन में की है. मंत्री वडेट्टीवार को ज्ञापन सौंपते समय संगठन के संचालक किशोर मेश्राम, बंटी मेश्राम, मोहम्मद खान, पुरूषोत्तम तोंडरे, शितल बोरकर, संकेत हिंगे, अनवर अली सय्यद, मुझफ्फर अली सय्यद, रामचंद्र झोडापे, नागेश्वर फाये, रणदिप सिंग चावला, आनंद सिंग चावला, गधेश दिघोरे, पवन बांबोले, गणेश भोयर, राजकुमार गजभिये, प्रशांत बोरकर, हिरालाल मेश्राम आदि उपस्थित थे.