Apple ने पेश किए MacBook Pro, MacBook Air और Mac Mini, होममेड चिपसेट M1 पर है आधारित

Loading

विश्व प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple ने हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड iphone 12 सीरीज़ को लॉन्च किया था। वहीं कंपनी ने अब बीते दिन 10 नवंबर को अपने कई डिवाइस पेश किए हैं। कंपनी ने अपने वर्चुअल इवेंट ‘One More Thing’ में MacBook Pro, MacBook Air और Mac Mini के नए वर्ज़न से पर्दा उठा दिया है। तो आइए जानते हैं इनकी खासियत के बारे में…

M1 Chipset-

Apple ने लॉन्च किए गए Mac डिवाइसेस में M1 प्रोसेसर का इस्तमाल किया है, यह कंपनी का होममेड प्रोसेसर है। नया ARM बेस्ड ऐपल सिलिकॉन प्रोसेसर पॉवर-पर-वॉट पर आधारित है। वहीं कंपनी का दावा है कि M1 चिप मार्किट में सबसे प्रभावी चिप है। इसके अलावा M1 8 कोर CPU के साथ आता है, जिसमें चार हाई परफॉर्मेंस कोर्स और चार हाई इफिशियंसी कोर्स शामिल है। साथ ही यह 5 नैनोमीटर प्रोसेसर पर बेस्ड हैं। 

MacBook Pro-
Apple ने अपने वर्चुअल इवेंट में Macbook Pro को लॉन्च किया है, जो M1 SoC से लैस है। इसमें यूज़र्स को 17 घंटे की बैटरी लाइफ और 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलता है, जो Mac में सबसे लंबी बैटरी है। साथ ही इसे यूएसबी पोर्ट का सपोर्ट भी मिला है ,जो यूएसबी 4 और थंडरबोल्ट 4 के साथ आते हैं। इसके अलावा कंपनी ने यह भी दावा किया है कि इसका 8 कोर CPU पिछले जनरेशन के 13 इंच वाले MacBook Pro के मुकाबले 2.8 गुना तेज परफॉर्मेंस देगा। 

MacBook Pro 13 के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,22,900 रुपये है। जबकि 512GB मॉडल भारत में 1,42,900 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा। यूज़र्स इसे सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में खरीद सकते हैं। हांलाकि, अभी इसे यूएस में ही उपलब्ध कराया गया है। लेकिन जल्द ही यह भारत में भी दस्तक दे सकता है। 

MacBook Air-
Apple ने इवेंट में Macbook Air 2020 को भी लॉन्च किया है। ये कंपनी का पहला लैपटॉप है, जो M1 Chipset के साथ आता है। इस लैपटॉप के बारे में कंपनी ने कहा है कि नए MacBook Air में बेहतर प्रदर्शन के लिए 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ है दी गई है, जो पहले के मुकाबले 6 घंटे ज़्यादा है। 

Apple M1 प्रोसेसर पर पेश किए गए MacBook Air के 256GB मॉडल की कीमत भारत में 92,900 रुपये और 512GB मॉडल की कीमत 1,17,900 रुपये है। यूएस में यह $999 और $1,249 की कीमत में उपलब्ध होगा।  

Mac Mini-
ऐपल के एक और नए हार्डवेयर की बात करें तो कंपनी ने Mac Mini भी लॉन्च कर दिया है, जिसकी US में शुरुआती कीमत $699 है। वहीं भारत में 256GB मॉडल की कीमत 64,900 रुपये और 512GB मॉडल की कीमत 84,900 रुपये है। यह केवल सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा।